Sharma Ji Ki Beti : Ayushmann Khurrana ने किया ऐलान, पत्नी Tahira Kashyap करेंगी डायरेक्टर के तौर पर Debut

Ayushmann Khurrana की पत्नी Tahira Kashyap Khurrana बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं एक फिल्म डायरेक्ट करेंगे जिसका नाम है Sharma Ji Ki Beti
 
image source : Ayushmann Khurrana Instagram

फिल्म में नजर आएंगी साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर.

Mumbai, Digital Desk : बॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर आयुष्मान खुराना ने आज अपने इंस्टाग्राम पेज पर यह ऐलान किया कि, उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म का नाम शर्मा जी की बेटी रखा गया है. जो एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें आज के जमाने में महिलाएं क्या एक्सपीरियंस करती हैं, यह बताया जाएगा.

इस फिल्म को अपलॉज एंटरटेनमेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट एक साथ कोलैबोरेट कर, प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म कब से शुरू होगी, कब रिलीज होगी इसके बारे में अभी कुछ खासा बताया नहीं जा सकता.

ताहिरा कश्यप इससे पहले बॉलीवुड में कई सारी शार्ट- फिल्में और ऐड फिल्में डायरेक्ट कर चुकी है और अब वह एक फिल्म को ही डायरेक्ट करेंगी।

मिर्जापुर ऑफिशियल ताहिरा कश्यप को उनके नए करियर की शुरुआत के लिए बहुत-बहुत बधाई देता है.