Birthday Special: केवल इस वजह से Aamir Khan ने Rekha के साथ हमेशा के लिए काम न करने का कर लिया था फैसला

कभी नही करेंगे Aamir Khan, Rekha के साथ।
मुंबई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड के दमदार अभिनेत्री रेखा बॉलीवुड कई सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं एवं आज भी उनकी अदाकारी के लोग दीवाने हैं।
जाहिर है कि, रेखा इतनी महान अभिनेत्री हैं कि हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है। एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनके उनके भी दीवाने हैं। लेकिन आपने यह बात कभी नोटिस नहीं की होगी, बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने रेखा के साथ एक भी फिल्म में काम नहीं किया है।
सूत्रों के मुताबिक आमिर खान रेखा के साथ काम करने के लिए कभी इच्छुक ही नहीं थे। ऐसा इसलिए था क्योंकि Rekha का सेट पर व्यवहार ठीक नहीं था, जिससे आमिर खुश नहीं हुए।
Aamir Khan never worked with Rekha due to THIS shocking reason? https://t.co/jjFqtSinKT
— Rohan Pankaj Sharma (@rohannsharma) October 5, 2021
आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन ने रेखा के साथ एक फिल्म में काम किया था। उस वक्त आमिर भी कभी-कभी सेट कर जाया करते थे। उस समय Rekha ज्यादातर फिल्मों के सेट पर शूटिंग में काफी देर से पहुंचती थी। कई बार सीन को फिर से शूट करना पड़ जाता था। Aamir Khan को ऐसा लगता था कि रेखा अपनी फिल्मों के प्रति समर्पित नहीं है। इसीलिए उन्होंने रेखा के साथ कभी न काम करने का फैसला लिया।
लेकिन यह रिकॉर्ड टूटने वाला था एक बार आमिर खान अपनी फिल्म टाइम मशीन के लिए रेखा के साथ काम करने वाले थे, लेकिन यह फिल्म कभी शुरू ही नहीं हो पाई।
फिलहाल आमिर खान लाल सिंह चड्ढा मैं नजर आएंगे। वही रेखा को मिर्जापुर ऑफिशियल परिवार की तरफ से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।