Bhoot Police Review: ढीली कहानी में सैफ अली खान ने फूँकी जान, वन टाइम वॉच है भूत पुलिस
फिल्म भूत पुलिस आज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी ढीली है लेकिन सैफ अली खान की परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी है।

मुंबई, डिजिटल डेस्क: SaifAli Khan, Arjun Kapoor, Yami Gautam और Jacqueline Fernandez की फिल्म भूत पुलिस अब ऑनलाइन डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म पहले 17 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने गणेश चतुर्थी की छुट्टी को देखते हुए। इस फिल्म को आज यानी 10 सितंबर को रिलीज कर दिया।
फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी और लोगों ने देख भी ली है और सबने मिलाजुला रिस्पांस दिया है। अगर फिल्म की बात करें तो फिल्म ठीक-ठाक है, लोगों का कहना है कि फिल्म में ज्यादा कुछ खास नहीं है लेकिन फिल्म लोगों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। वही बात करें एक्टिंग की तो सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडिस अर्जुन कपूर और यामी गौतम पर भारी पड़ रहे हैं। जब भी सैफ या जैकलिन फिल्म में आते हैं लोगों को मजा आता है। जैकलिन भी कम यह फिल्म पूरी पूरी Saif Ali Khan का शो है। फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है लेकिन इसका निर्देशन थोड़ा सा ढीला है।
बाकी कॉमेडी और एंटरटेनमेंट की बात करें तो, यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। यह स्त्री फिल्म के मुकाबले तो कम ही है लेकिन आप एक बार इसे पूरे मन से देख सकते हैं और आपको मजा भी आएगा। फिल्म के गाने की बात करें तो इसमें "मुझे प्यार प्यार है" गाने को काफी प्रशंसा मिली है।
क्या आपने देखी भूत पुलिस?