Bhoot Police Trailer : रिलीज हुआ भूत पुलिस का दमदार ट्रेलर, कभी डराती है-तो कभी हंसाती है यह फ़िल्म


सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलिन फर्नांडिस की फिल्म "भूत पुलिस" का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो गया है।

 
image source : Arjun Kapoor Instagram
फिल्म 17 सितंबर को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क : सैफ अली खान और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म भूत पुलिस का ट्रेलर यूट्यूब पर अब रिलीज हो गया है। कुछ ही घंटों पहले Disney + Hotstar के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को रिलीज कर दिया गया है और ट्रेलर रिलीज होते ही इस पर बहुत अच्छा रिस्पांस आ रहा है।

फिल्म की बात करें तो सैफ अली खान अपने किरदार को बखूबी निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में सैफ का फनी और मजाकिया किरदार देखने को मिल रहा है, जिसमें उनकी कॉमिक टाइमिंग बहुत ही बढ़िया है। सैफ के अलावा फिल्म के दूसरे लीड स्टार अर्जुन कपूर इस फिल्म में तांत्रिक बने हैं और वह काफी सीरियस मूड में दिखाई दे रहे हैं।

सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के अलावा इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम भी नजर आ रही हैं। फिल्म में सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी है, तो वही अर्जुन कपूर के साथ यामी गौतम की जोड़ी सेट की गई है। फिल्म का ट्रेलर लगभग 3 मिनट का है जिसमें आप खूब हसेंगे भी और डरेंगे भी क्योंकि यह एक फिल्म हॉरर कॉमेडी फ़िल्म है।

ट्रेलर में यह दिखता है कि सैफ और अर्जुन कैसे भूत पकड़ने के नाम पर लोगों को लूटते हैं। सैफ भूत वगैरह में नहीं मानते, वही अर्जुन को अपनी तांत्रिक विद्या पर बहुत ही भरोसा है।

फिल्म के ट्रेलर में यह दिखाया जाता है कि भूतों में न मानने वाले सैफ अली खान कैसे भूतों के चंगुल में फंस जाते हैं और उन्हें और अर्जुन कपूर को भूत पकड़ने का टास्क दिया जाता है।

यह फिल्म 17 सितंबर 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।