Bigg Boss 15 Winner Tejasswi Prakash : तेजस्वी पप्रकाश बनीं बिग बॉस 15 की विजेता

तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर दी है. इस शो के साथ साथ उन्हें अब एक नया शो मिल गया है. जी हां वो एकता कपूर के नागिन में नजर आने वाली हैं

 
bigg boss winner tejasswi prakash
बिग बॉस 15 शो के विजेता तेजस्वी प्रकाश बनी हैं.


जिस घड़ी का सभी को काफी लम्बे समय से इंतजार था वो घड़ी अब आ चुकी है. बिग बॉस 15 शो के विजेता तेजस्वी प्रकाश बनी हैं. अपनी कड़ी मेहनत के दम पर शो को जितने का ये मजा ही कुछ और है. शो की रनर अप बने प्रतिक सहजपाल. सलमान खान ने विजेता का नाम लेने से पहले खूब इंट्रेस्टिंग खेल किया। जिसमें उन्होंने तीनों दावेदार को एक के बाद एक उनके मम्मी- पापा के पास बैठाया. विनर की अनाउंसमेंट से पहले शहनाज  जब सुपरस्टार सलमान खान के बुलावे पर स्टेज पर आई थीं तब एक्ट्रेस ने अपना पंजाबी मस्तमौला अवतार फैंस को दिखा कर चकित कर दिया था.


 


तुरंत नागिन में बिजी होंगी तेजस्वी प्रकाश

जल्द ही तेजस्वी प्रकाश कलर्स टीवी और एकता कपूर की मशहूर फ्रैंचाइजी नागिन में प्रमुख किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. अपने लुक की पहली झलक उन्होंने ग्रैंड फिनाले के दौरान दिए हुए परफॉर्मेंस में दिखाई है.
 


सलमान खान से लेकर सभी ने इस नए शो के लिए तेजस्वी को मुबारक बात भी दी. यानी बिग बॉस के खत्म होने के तुरंत बाद बिना किसी ब्रेक के तेजस्वी प्रकाश अपने नए शो की शूटिंग में बिजी हो जाएंगी. ऐसे में उनके और करण कुंद्रा के रिलेशनशिप का क्या होगा यह देखना दिलचस्प होगा.