Bigg Boss OTT: Salman Khan और Karan Johar पर तंज कसना Divya Agrawal को पड़ा भारी, करण ने लताड़ा

दिव्या में लड़ाई दौरान करण जौहर और सलमान खान के नाम का ज़िक्र किया, जिसपर करण जौहर ने उनपर बरस पड़े.
 
image source : Youtube
Bigg Boss OTT के होस्ट है कारण जोहर

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: बिग बॉस ओटीटी का हर हफ्ता एक नई कॉन्ट्रोवर्सी लेकर आता है। इस हफ्ते  भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल एक लड़ाई के दौरान दिव्या अग्रवाल ने कहा कि उन्हें किसी की बात का फर्क नहीं पड़ता चाहे वह करण जोहर हो या फिर सलमान खान।

वही फैंस का कहना है कि दिव्या अग्रवाल अपनी जगह पर बिल्कुल ठीक थी और जीशान और अक्षरा की लड़ाई में करण जोहर ने उनका साथ न देकर, शमिता शेट्टी को सपोर्ट किया। लोगों का यह कहना है कि करण जौहर Baised है और वह एक फेयर होस्ट नहीं है। वही दिव्या अग्रवाल को ब्राउनी प्वाइंट्स मिले क्योंकि उन्होंने अपने आत्मसम्मान को पहले रखा था।

 दिव्या को सपोर्ट करने के लिए इंटरनेट पर लोगों ने दिव्या के सपोर्ट में गुहार लगाई और कारण जोहर की खूब निंदा की कि वह शमिता शेट्टी का सपोर्ट रहे हैं।

शो अभी अपने चौथे हफ्ते में प्रवेश कर रहा है, और आगे खूब सारे हंगामे देखने की उम्मीद जताई जा रही है।

वही बिग बॉस 15 का भी प्रोमो रिलीज हो गया है जिसमें सलमान खान होस्ट के तौर पर नजर आएंगे, जो OTT प्लेटफार्म पर नहीं बल्कि टेलीविजन पर दिखाया जाएगा, यह शो जल्द ही शुरू होगा।