Sridevi Birthday Special : जानिए Sridevi के जीवन की पूरी कहानी

लाखों दिलों पर बिजली गिराने वाली "मिस हवा-हवाई" यानि श्रीदेवी का आज जन्मदिन है 

 
image source : wallpaperaccess.com
2018 में Abu Dhabi, Dubai के एक Hotel मे अंडर वाटर ड्राउनिंग की वजह से उनकी मौत हो गई थी।

मुंबई, डिजिटल डेस्क : Sridevi का जन्म 13 अगस्त 1963 मीनमपट्टी हुआ था। Sridevi ने अपने करियर की शुरुआत महेश 4 साल की उम्र में की थी। श्रीदेवी ने अपने करियर में कई सारी भाषाओं की फिल्मों में काम किया और कई सारे अवॉर्ड्स भी जीते, यहां तक की उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। श्रीदेवी का कैरियर पांच दशकों का रहा, इसमें उन्होंने अलग-अलग तरह की फिल्में में काम किया कभी रोमांटिक तो कभी कॉमेडी, माना जाता है कि 80 और 90 के दशक में वह अपने ऑपोजिट हीरो से भी ज्यादा फीस लेती थी। 


जहां Sridevi का कैरियर चमक-दमक और प्रशंसकों से भरा हुआ था। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ को वह बहुत ही प्राइवेट रखना पसंद करती थी। 80 के दशक में एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान खबर उड़ी कि उनकी शादी बॉलीवुड अभिनेता Mithun Chakraborty से हो गई है पर दोनों ने इस बात को नकारा। 1996 में Sridevi ने बॉलीवुड प्रोड्यूसर Boney Kapoor जो अभिनेता Anil Kapoor के बड़े भाई है, से शादी कर ली और साथ ही साथ उन्होंने बॉलीवुड से एक लंबा ब्रेक भी ले लिया। मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस Janhvi Kapoor उनकी बेटी हैं जिनका जन्म सन 1996 में हुआ था,जिनके जन्म के बाद ही श्रीदेवी ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। सन 2001 में श्रीदेवी की दूसरी बेटी Khushi Kapoor का जन्म हुआ जो अब अपने बॉलीवुड कैरियर के डेब्यू करने की तैयारी में जुटी हुई हैं। 

​​​​​जहां Sridevi अपने परिवारिक जीवन को संभालने में लगी रही वहीं उनके पति Boney Kapoor एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में प्रोड्यूस करने में लगे हुए थे।

 लेकिन सन 2013 में श्रीदेवी ने यह मन बनाया कि वह बॉलीवुड में वापसी करेंगे और उन्होंने इंग्लिश इंग्लिश नाम की फिल्म से बॉलीवुड में अपना कमबैक किया। उसके 5 साल बाद फिर श्रीदेवी "Mom" नाम की फिल्म में नजर आई। श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ZERO थी जिसमें उन्होंने एक छोटा सा कैमियो दिया था।


श्रीदेवी की मौत काफी रहस्यमई और अजीब थी। 2018 में दुबई में अंडर वाटर ड्राउनिंग की वजह से उनकी मौत हो गई थी। उसी साल उनकी बड़ी बेटी Janhvi Kapoor बॉलीवुड में अपनी डेब्यू फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही थी। श्रीदेवी की अस्थियों को तमिल नाडु की रामेश्वरम नदी में उनके परिवार द्वारा बहाया गया था। 

सन 2019 में श्रीदेवी के करियर को फिल्म फेयर ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया।