बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन, जानिए कौन से प्रोजेक्ट पर करने वाले थे काम

Siddharth Shukla: गुरुवार सुबह सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया। बताया जा रहा था कि, सिद्धार्थ अपनी माँ और बहन के साथ घर पर थे। उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें कूपर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुँचने पर उन्हें डॉक्टर ने मृत्य घोषित कर दिया ।
सिद्धार्थ का इस तरह से चले जाना बॉलीवुड एवं टीवी इंडस्ट्री के लिए शॉकिंग खबर है। बताया जाता है कि सिद्धार्थ ने बॉलीवुड की दो फिल्मों में काम किया था। सिद्धार्थ अपनी तीसरे प्रोजेक्ट "आदिपुरुष" जो एक बड़ी बजट वाली फिल्म है, उसमें उनका एक बड़ा ही अहम किरदार था।इस फ़िल्म में प्रभास और कृति सेनन भी है। इसपर वह जल्दी काम शुरू करने जा रहे थे, पर अब लगता है कि उनकी मृत्यु के बाद इस रोल को कोई और ही करेगा।
इसके साथ सिद्धार्थ-शहनाज गिल के साथ एक और रोमांटिक वीडियो सांग में नजर आने वाले थे, जिसको अंशुल गर्ग द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा था। यह वीडियो सॉन्ग कंप्लीट हो चुका है या नहीं हुआ है इसकी भी अभी कोई जानकारी नहीं है।
सिद्धार्थ शुक्ला का निधन महज 40 साल की उम्र में हुआ और उनके मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।