बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा को शूटिंग के दौरान आया वर्टिगो अटैक

 
नुसरत भरुचा

मुंबई, डिजिटल डेस्क : ‘प्यार का पंचनामा’ फेम नुसरत भरूचा को फिल्ममेकर लव रंजन के फिल्म के सेट पर  वर्टिगो अटैक आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। राहत की बात यह है कि अब वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुकी है लेकिन उन्हें डॉक्टर्स ने कम से कम 15 दिनों के लिए आराम की सलाह दी है।
 

A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)


जानकारी के मुताबिक, नुसरत भरुचा लव रंजन की एक फिल्म की शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियों में कर रही थी। फिल्म निर्माता लगभग 23-24 दिनों तक नुसरत के साथ बहुत अच्छी तरह से शूटिंग कर रहे थे लेकिन नुसरत के चक्कर आने के बाद से फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
 

डॉक्टरों ने कहा है कि नुसरत भरुचा को वर्टिगो अटैक बताया है, जो शायद तनाव के कारण हुआ है। महामारी ने भावनात्मक, शारीरिक और आर्थिक रूप से हर किसी पर भारी असर डाला है। बता दें कि एक्ट्रेस का ब्लड प्रेशर गिरकर 65/55 हो गया था, फिलहाल वो पहले से स्वस्थ हैं और घऱ पर परिवार के साथ आराम कर रही हैं।