Independence Day 2021 : मनाइए स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति की भावना से भरपूर इन Bollywood OTT Contents के साथ

OTT Plateform पर कई ऐसी भी वेब सीरीज और फिल्में है जिसमें आपको देशभक्ति की भावना अवश्य देखने को मिलेगी
 
image source : Youtube
आईये देखते है उन बढ़िया OTT कंटेंट्स के बारे में जिसको देखने के बाद आपके अंदर देशभक्ति की भावना जाग उठेगी

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड में हर तरह की फिल्में बनाई जाती है, ज्यादातर एक्शन और मसालेदार फिल्में बॉलीवुड में देशभक्ति की भावना को पूर्ण रूप से जागरूक करना शायद मनोज कुमार जी ने अपनी फिल्मों से ही शुरू किया था और उसके बाद हर बार बॉलीवुड एक ऐसी फ़िल्म बनाकर देता है जो सालों साल के लिए यादगार बन जाती है। चाहे वह JP DUTTA की BORDER हो या FARHAN AKHTAR की Lakshya चाहे वो कुछ साल पहले ही में रिलीज हुई Vicky Kaushal की फ़िल्म URI: The Surgical Strike ही क्यों ना हो।

जब भी हम इन फिल्मों को देखते ही देशभक्ति की भावना हमारे अंदर जागरूक होती है। कई बार ऐसा भी हुआ है कि सेंसरशिप के कारण बॉलीवुड हमें वह असल चीज़ नहीं दिखा पाता, पर जब से बॉलीवुड ने OTT प्लेटफॉर्म पर contents बनाना शुरू किया है, वहाँ आपको हर तरह का कंटेंट मिलेगा, लिहाजा OTT Plateform पर कई ऐसी भी वेब सीरीज और फिल्में है जिसमें आपको देशभक्ति की भावना अवश्य देखने को मिलेगी।

आइए बात करते है OTT कंटेंट्स के बारे में : 


THE FORGOTTEN ARMY

कबीर खान द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में आपको देशभक्ति की भावना के साथ अपने देश की मिट्टी के लिए कुछ कर गुजरने की भावना भी देखने को मिलेगी। इस वेब सीरीज को आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।


JEET KI ZID 

यह वेब सीरीज आपको ZEE5 पर मौजूद मिलेगी यह वेब सीरीज मेजर सेंगर की कहानी पर आधारित है। 


SPECIAL OPS

नीरज पांडे हमेशा ही एक मास्टर क्लास प्रोजेक्ट प्रोड्यूस करते हैं। Special Ops उनमें से एक है यह पार्लियामेंट पर हुए अटैक पर आधारित है और केके मैनन लीड रोल में रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। यह वेब सीरीज आपको Disney + Hotstar पर मौजूद है।

21 Sarfarosh : Saragarhi 1897

यह कहानी सुप्रसिद्ध सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है इसमें यह दिखाया गया है कि 21 वीर सिख जवान कैसे अपनी जिंदगी को देश के लिए हस्ते-हस्ते नन्यौछावर कर देते हैं। इसे आप Netflix पर देख सकते हैं।

AVRODH: THE SIEGE WITHIN

URI पर हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने कैसे लिया उसको पूर्ण रूप से Avrodh : The Seige Within में दिखाया गया है। यह वेब सीरीज Sony Liv पर मौजूद है।

 SHERSHAAH

कैप्टन विक्रम बत्रा की जीवनी पर आधारित यह फिल्म अमेजॉन प्राइम पर मौजूद है। इस फिल्म को काफी प्रशंसा मिली है जिस पर देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है। 

BHUJ : THE PRIDE OF INDIA

यह फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है इस फिल्म में अजय देवगन संजय दत्त लीड रोल में है। और बताया जाता है कि देशभक्ति पर आधारित यह फ़िल्म बहुत ही अच्छी है।

BOSE : DEAD OR ALIVE

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी को एक्टर राजकुमार राव ने बहुत ही बढ़िया तरीके से दर्शाया है इस फिल्म में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी तथा उनके द्वारा देश को आजादी दिलाने के संघर्ष को दिखाया गया है यह फिल्म ALT Balaji पर मौजूद है।