सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से बॉलीवुड में शोक की लहर, सलमान खान, वरुण धवन सबने दी सिद्धार्थ को भावभीनी श्रद्धांजलि
सलमान खान, वरुण धवन और अनिल कपूर जैसे सितारों ने दी सिद्धार्थ को भावभीनी श्रद्धांजलि

सिद्धार्थ शुक्ला का निधन गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था।
मुंबई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक द्वारा निधन को गया। यह खबर सुनकर पूरे देश में अफरा-तफरी सी मच गई। जायज है, सिद्धार्थ शुक्ला का महज़ 40 साल की उम्र में हम सबको छोड़कर चले जाना, सबको एक झटका देनी वाली खबर है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ की तबियत रात को बिगड़ी और वह दवा खाकर सोये, सुबह जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें मृत्य घोषित कर दिया गया।
सिद्धार्थ की मौत का ग़म पूरे देश को है। टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक, हर कोई इन खबर को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है।
सलमान, वरुण और अनिल कपूर ने दी सिद्धार्थ को भावभीनी श्रद्धांजलि-
Salman Khan:
सिद्धार्थ शुक्ला जब बिग बॉस 13 के घर में थे तो सलमान खान और शो के होस्ट हुआ करते थे। सलमान हमेशा सिद्धार्थ को अच्छी एडवाइज दिया करते थे। सिद्धार्थ की मौत को लेकर सलमान ने ट्वीट करके कहा कि
"वह बहुत ही जल्दी चले गए भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार और दोस्तों को शक्ति दे"
सिद्धार्थ शुक्ला और वरुण धवन ने हम्टी शर्मा की दुल्हनिया में साथ काम किया था। सिद्धार्थ की मौत का गम वरुण बर्दाश्त नहीं कर पाए, वरुण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लगाया और सिद्धार्थ को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
Anil Kapoor:
अनिल कपूर ने ट्वीट कर कर सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि अर्पित की अनिल कपूर ने कहा कि वह हमारे नजरों से दूर तो जरूर गए हैं लेकिन हमारे दिल से कभी नहीं।
Gone from our sight, but never from our hearts...
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 2, 2021
Sending my condolences & prayers to the family 🙏🏻 pic.twitter.com/3qTRWlNgGA