Coldplay के संग होगा BTS का अगला प्रोजेक्ट, My Universe होगा गाने का नाम, इस दिन होगा रिलीज


जुलाई महीने से खबर आ रही थी कि, बीटीएस बैंड कोल्डप्ले के नए गाने में नजर आ सकता है।

 
image source ; Coldplay Twitter
जल्दी रिलीज होगा कोल्डप्ले और बीटीएस का नया गाना।

मुंबई, डिजिटल डेस्क: पिछले कई महीनों से खबर आ रही थी कि, कोरियन बैंड BTS और ब्रिटिश बैंड COLDPLAY एक साथ एक गाने में काम करने वाले हैं। लेकिन उस वक्त दोनों बैंड में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की। सोमवार को कोरियन बॉयज ने यह घोषित किया कि वह अपना अगला गाना ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के साथ करेंगे। BTS और COLDPLAY के साथ में काम करने वाले इस गाने का नाम होगा MY UNIVERSE  और यह गाना शुक्रवार 24 सितंबर को रिलीज होगा।

कोल्डप्ले और बीटीएस की बात की जाए तो दोनों ही अपनी-अपनी जगह पर काफी कामयाब है। दोनों ही विश्व प्रसिद्ध बैंड है, जिनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेकरार रहते हैं। कोल्डप्ले और बीटीएस दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की घोषणा की, इस गाने को दोनों ने मिलकर बनाया है।

अमेरिका और ब्रिटेन की तरफ कोल्डप्ले का ही फेमस बैंड है। वही बीटीएस पूरे विश्व में अपनी लोकप्रियता बढ़ा चुका है। उसके पिछले दो गाने "बटर" "परमिशन टू डांस" यह दोनों ही गाने यूट्यूब पर काफी प्रसिद्ध हुए और करोड़ों लोगों ने उसे देखा। साथ ही साथ इस गाने ने कई सारे अवार्ड भी जीते हैं।

BTS और COLDPLAY दोनों ही सुप्रसिद्ध बैंड है और जब यह दोनों एक साथ एक प्रोजेक्ट के लिए साथ नजर आएंगे, तो इंटरनेट पर धमाल ही मत जाएगा।