Career at a Glance : आज अपना 26 वां जन्मदिन मना रही हैं Sara Ali Khan

सारा अली खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2018 की सुपरहिट मूवी Kedarnath में किया था जिसमें उनके अपोजिट सुपरस्टार Sushant Singh Rajput थे। उसी साल उनकी दूसरी फिल्म सिंबा रिलीज हुई जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह थे जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही।
 
image source : Sara Ali Khan Official Instagram
बता दें कि सारा अली खान अब अगली बार फिल्म Atrangi Re में नजर आएंगे  जिसमें उनके साथ सुपरस्टार Akshay Kumar और Dhanush होंगे। वही माना जा रहा है कि सारा ने Vicky Kaushal के साथ भी एक फिल्म साइन की है जिसका नाम The Immortal Ashwatthama है।
मुम्बई, डिजिटल डेस्क : सारा अली खान ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बना ली है सारा अली खान को लोग अब उनके नाम से पहचानने लगे हैं और उन्होंने अब तक जितनी फिल्मों में काम किया है वह फिल्म सुपर डुपर हिट रही हैं।

वहीं जहां बचपन में लोग सारा अली खान के मोटापे का खूब मजाक उड़ाते थे वही आज लोग उनकी एक झलक पाने के लिए दीवाने होते हैं। 

Sara Ali Khan मशहूर बॉलीवुड एक्टर Saif Ali Khan और Amrita Singh की बेटी हैं सैफ और अमृता के तलाक होने के बाद अमृता ने ही सारा और इब्राहिम दोनों की परवरिश की।

सारा अली खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2018 की सुपरहिट मूवी Kedarnath में किया था जिसमें उनके अपोजिट सुपरस्टार Sushant Singh Rajput थे। उसी साल उनकी दूसरी फिल्म Simmba रिलीज हुई जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह थे जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही। उसके बाद सारा अली खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह एक के बाद एक हिट फिल्में देती रही और एक के बाद एक ब्रांड एंडोर्समेंट्स साइन करती गई और आज युवा वर्ग में उनके बहुत ही जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

वहीं उनके लव-लाइफ के बारे में कहाँ जाए तो Sara Ali Khan का नाम कई बॉलीवुड एक्टर्स के साथ जोड़ा गया जिसमें Sushant Singh Rajput और Kartik Aaryan का नाम शामिल है। 

बता दें कि सारा अली खान अब अगली बार फिल्म Atrangi Re में नजर आएंगे  जिसमें उनके साथ सुपरस्टार Akshay Kumar और Dhanush होंगे। वही माना जा रहा है कि सारा ने Vicky Kaushal के साथ भी एक फिल्म साइन की है जिसका नाम The Immortal Ashwatthama है।