मशहूर यूट्यूबर CarryMinati के खिलाफ़ दिल्ली में केस हुआ दर्ज़, जाने क्या है पूरा मामला

दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी ने कैरी मीनाटी के ऊपर केस दर्ज किया है। फिलहाल कैरी मीनाटी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क: मशहूर यूट्यूब अजय नागर यानी CarryMinati मुश्किलें और बढ़ती हुई नजर आ रही है। यूथ यानी कि बच्चों के बीच काफी पॉपुलर अजय नागर के खिलाफ दिल्ली की सिविल लाइन में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है। दिल्ली के एक वकील गौरव गुलाटी के मुताबिक उन्होंने महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी की है जिसके खिलाफ उन पर सेक्शन 54A509/293/IPC, Section 3/6/7 और Section 67 के तहत शिकायत दर्ज कराई जा रही है।
गौरव गुलाटी ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर कई सारे न्यूज़ चैनलों को टैग किया और शिकायत की कॉपी ट्वीट की। कैरी मीनाटी सबसे पसंद किए जाने वाले यूट्यूब पर हैं. इस वक्त उनके 31 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हैं।
कैरी जब भी कोई वीडियो शेयर करते हैं, कुछ समय बाद ही वह यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगता है। कैरी मीनाटी भारत के सर्वश्रेष्ठ रोस्टर है।
कैरी मीनाटी अगले साल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे। वह बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन एवं अजय देवगन के साथ फिल्म मेडे में काम करने वाले हैं।
फिलहाल कैरी मीनाटी की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।