Bollywood News: कोरियोग्राफर-डायरेक्टर Remo D Souza के साले का मुंबई में आत्महत्या के कारण निधन, घर में मिला मृतक शरीर
जानकारी के मुताबिक रेमो डिसूजा के साले जेसन वाटकिंस(Jason Watkins) ने अपने मुंबई के निवास पर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद पुलिस ने उनके शव को कूपर अस्पताल में भेजा है।

मुम्बई, Digital Desk: रेमो डिसूजा(Remo D Souza) ने अपने डांस के बलबूते पर बॉलीवुड में एक अच्छा मुकाम बनाया है। एक निर्देशक के तौर पर भी उन्होंने खुद को स्थापित किया सलमान खान(Salman Khan) से लेकर बड़े सितारों को फिल्म में डायरेक्ट किया है। लेकिन रेमो डिसूजा से जुड़ी आज एक चोकने वाली खबर हम आपको देने वाले हैं। दरअसल, बॉलीवुड के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साले Jason Watkings का निधन हो गया। इसके बाद वे अपने घर में मृत पाए गए, वाटकिंस की बहन और रेमो डिसूजा की पत्नी Lizelle D Souza अपने अकाउंट पर भाई की तस्वीर को शेयर करते हुए कहा, "क्यों तुमने मेरे साथ ऐसा किया, मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगी।"
पूरी घटना:
मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और जैसन के शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल में भेज दिया गया। ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनकी मौत कितने बजे हुई और उसका सही कारण क्या था। जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या(suicide) जैसा बड़ा कदम उठा लिया।
Maharashtra | Choreographer & director Remo D'souza's 48-year-old brother-in-law, Jason Savio Watkins, died by suicide in his apartment in Mumbai. His body has been sent to Cooper Hospital for a post mortem. Case has been registered; further investigation underway: Mumbai Police
— ANI (@ANI) January 20, 2022
एक सूत्र के मुताबिक पुष्टि हुई है कि जैसन को कूपर अस्पताल में लाया गया और ओशिवारा पुलिस फिलहाल इस मामले की कार्यवाही कर रही है। रेमो गोवा में एक शादी को अटेंड करने गए थे। उनके साले Jason Watkings भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने जीजा रेमो डिसूजा की फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। इस मामले में फिलहाल रेमो डिसूजा से कोई संपर्क नहीं हो पाया और उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते रहते हैं। लेकिन फिलहाल उनके साले ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस बात की जानकारी अभी किसी के पास नहीं है। रेमो जब मुंबई आएंगे, तो जरूर पुलिस उनसे पूछताछ करेगी और इस कार्यवाही को आगे बढ़ाएगी।