टूटे हुए कंधे के बावजूद Arjun Bijlani ने जीता खतरों के खिलाड़ी का 11वां सीजन, पढ़े पूरी ख़बर
खतरों के खिलाड़ी 11 ने अपना विजेता चुन लिया गया है, अर्जुन बिजलानी के सीजन के विजेता बने है।

मुंबई, डिजिटल डेस्क: अर्जुन बिजलानी को खतरों के खिलाड़ी 11 का विजेता चुन लिया गया है। अर्जुन बिजलानी को रोहित शेट्टी द्वारा ट्रॉफी दिया गया, ट्रॉफी के साथ-साथ अर्जुन बिजलानी को ₹20 लाख की इनाम रकम भी मिली है और साथ ही साथ एक चमचमाती गाड़ी भी उन्हें मिली ली।
अर्जुन बिजलानी ने जीत के बाद कहा कि एक समय ऐसा था कि मुझे उम्मीद नहीं थी की मुझे ट्रॉफी जीतने को मिलेगा। मेरे और ट्रॉफी के बीच एक बड़ा फैसला था, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि मैंने ट्रॉफी जीती।
अर्जुन बिजलानी के साथ-साथ विशाल आदित्य सिंह और दिव्यंका त्रिपाठी रनर-उप रहे। विशाल कॉन्टेस्ट से बाहर हो गए और विजेता अर्जुन और दिव्यंका के बीच चुनना था और जनता के मुताबिक अर्जुन बिजलानी को विजेता चुन लिया गया।
खास बात यह है कि शो में हिस्सा लेने के बाद अर्जुन बिजलानी को कंधे में चोट लग गई थी और कंधार टूट सा गया था। लेकिन उसके बावजूद अर्जुन बिजलानी शो का हिस्सा बने रहे और उन्होंने इस शो को जीत लिया।