Bigg Boss 15 के घर से बाहर हुईं Donal Bisht, कास्टिंग काउच का दर्द छलका, काम के बदले बिस्तर में सोने का ऑफ़र

Bigg Boss 15 में चलते शो के तीसरे हफ्ते में अचानक ही घर से बेघर होने की नौबत आई, Donal Bisht के साथ Vidhi Pandya को Bigg Boss 15 के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
 
/ 1

एक इंटरव्यू में किया खुलासा, करियर के शुरुआती दौर में एक फिल्ममेकर ने दिया था हमबिस्तर होने का ऑफर। जिसके सदमें में वो आज भी हैं।

/ 1

मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं Donal Bisht, हालांकि काफी समय से वो उत्तराखंड में रह रहीं हैं

/ 1

जिसके चलते बिष्ट ने अभिनय के साथ साथ रिपोर्टिंग का काम किया और DD नेशनल के "चित्रहार" शो से 2014 में अपने करियर की शुरूआत की।

/ 1

2017 में "कलश: एक विश्वास", 2018 में "एक दीवाना था" और "लाल इश्क़" में donal के किरदार को काफ़ी पसंद किया गया।

/ 1

"टिया एंड राज", "इन कोल्ड ब्लड", "द सोचो प्रोजेक्ट", जैसी वेबसीरीज़ का हिस्सा रहीं हैं।

/ 1

मॉडलिंग और एक्टिंग करियर में काफ़ी ज़्यादा चार्ज करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं सूत्रों की माने तो इनकी कुल सम्पत्ति क़रीब 50₹ लाख के क़रीब बताई जा रही है।

/ 1

Bigg Boss 15 के घरवालों की आपसी सहमति से donal और vidhi को घर से बेघर होने के लिए सभी सदस्यों में से चुना गया है लेकिन अभी तक शो के मेकर्स की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

From around the web