Bollywood: भाई आमिर खान और भाभी किरण राव के Divorce पर फैजल खान ने दी अपने राय

भाई आमिर खान के तलाक पर बोले फैजल खान।
मुम्बई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भाई फैजल खान बॉलीवुड में अपना कमबैक कर रहे हैं। फिल्म "फैक्ट्री" को डायरेक्ट एवं उसमें एक्टिंग करेंगे फैजल खान।
फैजल खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू देते हुए कई सारी बातों का जिक्र किया। फैजल खान ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कहा कि वह इतने अमीर नहीं है, इसीलिए उनके पास पत्नी और गर्लफ्रेंड नहीं है और कारणवश आज तक जीवन में अकेले हैं।
वहीं भाई आमिर खान और किरण राव की शादी के 15 साल बाद तलाक होने पर फैजल खान ने कहा कि उन्हें कोई हक नहीं है आमिर और भाभी किरण राव के जीवन पर टिप्पणी करने की। फैसल खान ने कहा कि, उनकी खुद की शादी नहीं चली, तो वे दूसरे के विवाहित जीवन के बारे में क्या बोले।
बता दे, फैजल खान अपने भाई आमिर खान के साथ "मेला" फिल्म में काम कर चुके हैं. फिर भी उसके बाद फैसल बॉलीवुड में अपनी जगह नहीं बना पाए और आज इतने साल बाद अपनी एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं।