Kapil Sharma Show में आए पूर्व भारतीय क्रिकेटर Sehwag और Kaif, लगा हँसी का तड़का, पढ़े पूरी खबर
इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो में नज़र आएंगे क्रिकेट की जानी-मानी हस्ती, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: कपिल शर्मा के शो पर मोहम्मद कैफ और वीरेंद्र सहवाग नजर आए। कपिल के इस वाले एपिसोड में क्रिकेट का तड़का लगेगा। आईपीएल का सीजन चल रहा है, ऐसे में क्रिकेट का जबरदस्त बोल-बोला चल रहा है।
इसीलिए कपिल शर्मा के शो पर वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ आए। कपिल शर्मा शो में वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ में अपने जीवन से लेकर एक से एक बढ़िया किस्से शेयर किए।
. @KapilSharmaK9 @apshaha @Krushna_KAS @bharti_lalli @kikusharda @Sudesh_Lehri @haanjichandan @Sumona24 @RochelleMRao #TKSS https://t.co/yVs53EaMWP
— sonytv (@SonyTV) September 24, 2021
कपिल शर्मा ने कैफ और ऐश्वर्या राय की एक पोस्ट शेयर किया। जिसपर वीरेंद्र सहवाग ने और कपिल शर्मा नव कैफ के साथ खूब मज़े लिए।
उसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि वह जब भी ज़्यादा बोलते थे तो सचिन तेंदुलकर उनके मुंह में केला ठूस देते थे। इस बात पर वीरेंद्र सहवाग ने भी कपिल शर्मा के ऊपर केला फेक दिया। लेकिन उसके बाद वापिस ले लिया क्योंकि उन्होंने कहा कि अगर तुम चुप हो जाओगे तो हंसाने का काम कपिल शर्मा का है।।
यह एपिसोड बेहद खास होने वाला है और आपके वीकेंड को मजेदार बना देगा।