Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने लगाई Krushna Abhishek को फटकार

सुनीता आहूजा कृष्णा अभिषेक को फटकार लगाते हुए कहा कि, वह हमारा नाम पब्लिक में लेकर पब्लिक का अटेंशन लेना चाहते हैं।
 
image source : Instagram
गोविंदा और सुनीता शर्मा के शो पर गए थे। जिसका कृष्णा अभिषेक में हिस्सा बनने से मना कर दिया था।

मुंबई, डिजिटल डेस्क: कपिल शर्मा के का शो के कृष्णा अभिषेक एक अहम हिस्सा रह चुके हैं। पिछले सीजन में कृष्णा के सपना वाले किरदार को खूब प्रशंसा मिली थी और उनकी तारीफ भी हुई थी, इसलिए शो का एक अहम हिस्सा है।

 कपिल शर्मा के शो पर इस बार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा आने वाले है, कृष्णा को जब यह बात पता चली तो उन्होंने का हिस्सा न होने का फैसला लिया।

बताया जा रहा है कि कृष्णा अभिषेक और मामा गोविंदा के बीच लड़ाई कई साल से चल रही है। जब कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा ने अपने मामा पर तंज कसते हुए कहा कि पैसों के लिए यह लोग कही नाचते हैं। इस बात से गोविंदा और उनकी पत्नी को बहुत बुरा लगा और उन्होंने कृष्णा अभिषेक से अपने सारे संबंध तोड़ दिए।

जहां कृष्णा ने यह फैसला किया कि वह इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे, तो वहीं गोविंदा की पत्नी सुनीता ने भी कहा कि वह कृष्णा का चेहरा दोबारा नहीं देखेंगे।

 सुनीता आहूजा का यह कहना है कि गोविंदा ने यह तय किया था कि वह अपने निजी जीवन के बारे में पब्लिक में कभी बात नहीं करेंगे, गोविंदा ने अपनी बात रखी है। लेकिन कृष्णा हर बार कोई न कोई बात पर गोविंदा पर तंज कसते हैं जो मुझे एक पब्लिसिटी स्टंट लगता है।