Happy Birthday Asha Ji: "मेलोडी क्वीन" आशा भोसले का जन्मदिन, कुछ ऐसा रहा आशा जी का कैरियर

एक रिपोर्ट के मुताबिक आशा भोंसले ने अपने बॉलीवुड करियर में 12,000 से भी ज्यादा गानों में स्वर दिए है।
 
image source : Asha Bhosle Instagram
आशा भोसले आज 88 वर्ष की हो गई है। आशा जी ने कहाँ, "लाइव शो में वापस जाना चाहती हैं"

मुंबई, डिजिटल डेस्क: आशा भोंसले का जन्म 1943 में हुआ था। आशा भोसले के पिता अभिनेता थे और मराठी म्यूजिकल सिंगिंग भी करते थे। आशा भोंसले जब 9 वर्ष की थी, तब उनके पिता का निधन हो गया था। उसके बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी आशा भोसले और बहन लता मंगेशकर पर आ गई थी। अपने परिवार को संभालने हेतु वह पुणे से मुंबई आए और वहां फिल्मों में काम किया और स्टेज शोस करने लगी, साथ ही साथ गाना भी गया और अपने परिवार को संभालने लगी।

16 साल की उम्र में आशा भोंसले की शादी गणपत भोसले से हो गई थी और शादी के 15 साल बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। आशा भोसले ने आरडी बर्मन से शादी की और उनके निधन के बाद वे फिर अकेली हो गयी।

1960 में आशा भोंसले, गीता कुमार और लता मंगेशकर की तूती बोलती थी। हर फिल्म में इन्हीं तीनों के गाने होते थे, एक समय पर आशा भोसले और लता मंगेशकर होते हुए भी दोनों के बीच गाने का कंपटीशन होता था। आशा भोंसले में अपने करियर में उस वक्त के सबसे बड़े-बड़े म्यूजिक डायरेक्टरों के साथ काम किया जैसे ओपी नैयर, राहुल देव बर्मन और एस डी बर्मन। आशा भोंसले ने हर सुप्रसिद्ध गीत को गाया है।  

आशा भोसले ने पार्टी सॉन्ग, रोमांटिक सॉन्ग, कव्वाली, ग़ज़ल हर तरह के गानों को गाया। जिसके लिए उन्हें कई बार फिल्म फेयर अवार्ड साथ ही साथ नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
आशा भोंसले एक वक्त बहुत सालों के लिए गायब सी हो गई थी। फिर सन 1995 में रंगीला फिल्म में उन्होंने उर्मिला मातोंडकर के लिए गाना गाया जिस वक्त वह 62 वर्ष की थी।

आशा भोंसले ने उसके बाद लगान, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में गाना गाया। उसके बाद उन्होंने कोई ऐसा हिट मशहूर गाना नहीं गया। उसके बाद आशा भोसले ने एक्टिंग में भी अभिनय किया और उनके किरदार को काफी प्रशंसा भी मिली।

 2020 में आशा भोंसले ने भी अपना एक यूट्यूब चैनल लांच किया जिसका नाम "आशा भोंसले ऑफिशियल" है।