Happy Birthday Guddu Pandit: Ali Fazal द्वारा निभाए गए यह यादगार किरदार
देखिए Ali Fazal द्वारा निभाए गए, यह बढ़िया किरदार
Fri, 15 Oct 2021
Ali Fazal ने web series Mirzapur में Guddu Pandit का किरदार निभाया, जो एक Iconic Character बन गया. आज भी लोग Guddu Pandit के दीवाने हैं और अब दो पार्ट बनने के बाद, इसके 3rd part का इंतजार कर रहे हैं।
3 idiots फ़िल्म में Ali Fazal ने Joy Lobo को एक छोटा, लेकिन महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। इस फ़िल्म में वह अंत में Mental Pressure के कारण Suicide कर लेते है।
Ali Fazal में कॉमेडी फिल्म Fukrey में भी बड़ा अहम किरदार निभाया था। जिसमें वह एक Musician का किरदार निभाते हैं, इस फिल्म के दोनों भाग ने ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा था।
Hollywood फ़िल्म Fast and The Furious में भी Ali Zafar ने काम किया था। यह फ़िल्म भी Boxoffice पर Globally हिट रही थी।