Happy Birthday: 400 से भी ज़्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके है Gulshan Grover, हॉलीवुड में भी किया है काम
केवल नाम के हैं बैडमैन गुलशन ग्रोवर, दिल के काफी अच्छे इंसान सह कलाकारों ने की है जमकर उनकी तारीफ।

मुंबई, डिजिटल डेस्क: गुलशन ग्रोवर दिल्ली के रहने वाले हैं। गुलशन ग्रोवर ने करोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स की पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री हासिल की है। गुलशन ग्रोवर ने 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और हर फिल्म में उनका किरदार एकदम अलग रहता था और मेकअप भी एकदम अलग रहता था। जिससे उन्हें अभिनय में काफी प्रशंसा मिलती थी।
गुलशन ग्रोवर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने से पहले कई सारे बड़े एक्टरों को ट्रेनिंग भी दी है। पिछली बार जब कपिल शर्मा के शो पर गुलशन ग्रोवर गए थे तो उन्होंने एक किस्सा बताया था कि, जब वह डायरेक्टर के घर गए, जिन्होंने उन्हें विलेन का किरदार ऑफर किया था। तो उन्हें देखते ही फिल्म में लेने से मना कर दिया क्योंकि गुलशन ग्रोवर बड़े ही सीधे-साधे दिखते थे। इस पर गुलशन ग्रोवर ने कहा कि एक बार कैमरा ऑन करके देखिए, फिर बताता हूं एक्टिंग किसको कहते हैं।
गुलशन ग्रोवर में कई सारे हॉलीवुड प्रोजेक्ट में भी काम किया है और हॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकार सलमा हयाक जैसी अभिनेत्रियों के साथ भी वह काम कर चुके हैं।
ग्रोवर के पुत्र भी हॉलीवुड में काम करते हैं और एक अच्छे मुकाम पर भी है। गुलशन ग्रोवर की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी है, जिसमें वह में विलेन का किरदार निभा रहे हैं. वही भूषण कुमार के पिता गुलशन कुमार पर बनी फिल्म मुग़ल में भी वह दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाएंगे, ऐसा खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है।