Happy Birthday Gulzar : बॉलीवुड में आने से पहले, गेराज में काम करते थे गुलज़ार, कैसे हो गए राखी से अलग

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी, हैरान हूं मैं, हो हैरान हूं मैं तेरे मासूम सवालों से परेशान हूं मैं, हो परेशान हूं मैं....

 
image source : langecole.com
इस गाने को गुलजार साहब ने ही लिखा था, आज भी इस गाने को कई सारे लोग गुनगुनाते हैं।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क : यह बात शायद बहुत कम ही लोग जानते हैं कि, गुलजार साहब का असली नाम संपूर्ण सिंह कालरा है। उनका जन्म 18 अगस्त 1934 पंजाब जो अब पाकिस्तान में है, हुआ था। विभाजन के बाद गुलजार का पूरा परिवार अमृतसर चला आया लेकिन गुलजार का मन अमृतसर में नहीं लगा है इसलिए वह मुंबई चले गए मुंबई आने के बाद उन्होंने गैराज में काम करना शुरू किया और साथ ही साथ खाली वक्त वे कविताएं भी लिखते थे।

गुलजार के करियर की शुरुआत 1961 में विमल रॉय के असिस्टेंट के तौर पर हुई उसके बाद गुलजार साहब ने बड़े बड़े सितारे जैसे कि ऋषिकेश मुखर्जी और हेमंत कुमार जैसे लोगों के साथ काम किया।

गुलजार साहब को अपना पहला गाना फिल्म बंदनी में लिखने को मिला, वो गाना "मोरा गोरा अंग लेले" था । इसके बाद गुलजार साहब एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाना गाने लिखते रहें और बॉलीवुड में अपनी एक जगह बना ली।

इसी बीच गुलजार साहब को सुप्रसिद्ध अभिनेत्री राखी से प्रेम हो गया। उस वक्त राखी शादीशुदा थी, राखी की शादी बंगाली फिल्म मेकर से महज 15 साल की उम्र में हो गई थी पर वह शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली। गुलजार और राखी की मुलाकात एक बॉलीवुड पार्टी में हुई थी इसके बाद दोनों के बीच प्यार हुआ और 1973 में दोनों ने शादी कर ली।

गुलजार और राखी के रिश्तो में तब दरार आई, जब कश्मीर में आंधी फिल्म की शूटिंग के दौरान गुलजार अभिनेत्री सुचित्रा सेन के साथ एक कमरे में घंटो बन्द हो गए थे। यह देख राखी और गुलजार के बीच खूब लड़ाई हुई। जिसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे, आज भी कई सारे फंक्शन में दोनों साथ नजर आते हैं पर यह माना जाता है कि गुलजार पिछले 44 साल से अकेले ही रह रहे हैं।

गुलजार की बेटी मेघना गुलजार आज बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध निर्देशकों में से एक है।