Happy Birthday Kabir Khan: बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर जैसी हिट फिल्म डायरेक्ट कर चुके, अगली फिल्म होगी "83"

बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर के अलावा, काबुल एक्सप्रेस, न्यूयार्क और ट्यूबलाइट जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं कबीर खान।
 
image source : Instagram

मुंबई, डिजिटल डेस्क: कबीर खान का जन्म हैदराबाद में हुआ था। बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर बनने से पहले उन्होंने, कई सारे हिट फिल्मों को डायरेक्ट किया था। कबीर खान के पिता राशीदुदीन एक ऑथर थे और बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि, वह पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर जाकिर हुसैन के भतीजे थे।

कबीर खान ने अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत "काबुल एक्सप्रेस" से की थी। अफगानिस्तान में किस तरह में तालिबानियों के बीच कैसे शूटिंग की थी, इसके बारे में कबीर ने हाल ही में बताया था। कैसे उन्हें वहां जान से मारने की धमकी मिली, कैसे वह लोग मुसीबतों के बीच शूटिंग कर रहे थे।

इसके बाद कबीर खान ने New York फिल्म को डायरेक्ट किया। 9/11 हमले के बाद वहां रह रहे मुसलमानों की क्या दुर्दशा हो जाती है। फ़िल्म में इस बारे में बताता है। कबीर की तीसरी फिल्म भी यशराज फिल्म्स की एक था टाइगर थी। इसमें सलमान खान को एक्शन अवतार में देखा गया था, यह फ़िल्म Raw और ISI agent की कहानी को दिखाती है, फिल्म में कटरीना थी।

2015 में कबीर खान ने फैंटम फिल्म को डायरेक्ट किया। पाकिस्तान जाकर सैफ अली खान हाफिज सईद को कैसे मार डालते हैं, इस कहानी का नाट्य रूपांतरण दिखाया गया है।

 कबीर की पहली फ़िल्म जिसको उतनी प्रशंसा नहीं मिली वह ट्यूबलाइट थी। इस फिल्म में सलमान खान  और सोहेल खान है, फिल्में इंडिया चाइना वॉर की कहानी को दिखाया गया है।

कबीर ने पिछले साल फॉरगॉटेन आर्मी को डायरेक्ट किया था, जो एक वेब सीरीज थी। इस वेब सीरीज को काफी प्रशंसा मिली। कबीर की अगली फिल्म 83 होगी, जिसमें रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। भारत ने 1983 वर्ल्ड कप जीता था, उसका एक गौरव को दर्शाएगी।


निजी जिंदगी की बात करें तो कबीर खान ने मिनी माथुर से शादी की है और दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश है।