Happy Birthday: अपनी पहली ही फ़िल्म से बॉलीवुड में छा गई थी Kareena Kapoor, एक फ़िल्म के लिए लेती है 10 करोड़

करीना कपूर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत है रिफ्यूजी फिल्म से की थी। जिसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन की।
 
image source : kareena kapoor instagram


41 वर्ष की हुई करीना कपूर खान, जीती है लग्जरियस लाइफ।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड की सबसे हिट अभिनेत्री Kareena Kapoor Khan, आज अपना 41 वा जन्मदिन अपने परिवार Saif Ali Khan और अपने दो बच्चों के साथ वेकेशन के तौर पर, आइलैंड में मना रही हैं।

करीना कपूर ने अपने करियर की शुरुआत रिफ्यूजी फिल्म से की थी उनकी पपरफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी और उन्हें बेस्ट डेब्यू अवार्ड फ़िल्मफ़ेअर का मिला था। उसके बाद उन्होंने करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में "पू" का किरदार निभाया, जो आज तक सुप्रसिद्ध है। इस फिल्म के बाद करीना की बॉलीवुड में अहमियत और फीस दोनों बढ़ गई। बताया जाता है कि करीना कपूर उस जमाने में अपनी एक फिल्म के लिए हीरो से भी ज्यादा लगभग 1 से 2 करोड रुपए पर फिल्म लिया करती थी।

लाजमी है कि करीना हिट पर हिट फिल्म देती जा रही थी और बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाती  जा रही थी। करीना कपूर ने सलमान खान शाहरुख खान और आमिर खान, बॉलीवुड के तीन बड़े खानों के साथ सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वहीं जब वी मेट मूवी में करीना कपूर ने एक चुलबुली लड़की गीत का किरदार निभाया था, जिसके ड्रेसिंग स्टाइल को उस समय लड़कियों ने काफी पसंद किया और फॉलो किया था।

करीना कपूर ने ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में जैसे थ्री ईडियट्स, बजरंगी भाईजान जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है। करीना कपूर आज लगभग अपनी एक फिल्म के लिए 7 से 10 करोड़ रुपये तक लेती हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए भी वह करोड़ों रुपए लेती है और लैक्मे, सोनी जैसे बड़े-बड़े प्रोडक्ट्स कि वह ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

नेपोटिज्म के चल रहे मुद्दे को करीना ने अपनी अदाकारी से मुंह तोड़ जवाब दिया है और हम यह ताल ठोक कर कह सकते हैं कि, करीना कपूर खान नेपोटिज्म का बेस्ट प्रोडक्ट है। करीना एक बेहद ही खूबसूरत एवं अच्छी अभिनेत्री हैं, जिन्हें अपनी परफॉर्मेंस के लिए कई सारे अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

व्यक्तिगत जिंदगी की बात करें तो करीना कपूर खान का एक समय शाहिद कपूर के साथ नाम जोड़ा जाता था लेकिन वे उनसे अलग हो गई। करीना ने 2012 में सैफ अली खान से शादी की जिनसे उन्हें दो बेटे हैं जिनके नाम जहांगीर अली खान और तैमूर अली खान है।


करीना कपूर खान इस वक्त अपने परिवार के साथ छुट्टी मना रही हैं और उनकी आने वाली फिल्म आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा है जिससे दर्शकों को काफी उम्मीद है।