Happy Birthday: 300 लड़कियों को मात देकर बनी थी, Shahrukh Khan की हीरोइन, ऐसा रहा Mahima Chaudhary का बॉलीवुड सफर

Mumbai, Digital Desk: Mahima Chaudhary का असली नाम रितु चौधरी है। उनका जन्म 1973 दार्जिलिंग में हुआ था, महिमा ने अपनी पढ़ाई लिखाई सब दार्जिलिंग से ही की।
सिनेमा करियर की शुरुआत महिमा ने विज्ञापन से शुरू की। महिमा ने कई सारे हिट विज्ञापन में काम किया। आप सबको वह कोल्ड ड्रिंक का विज्ञापन याद होगा, जिसमें ऐश्वर्या राय और आमिर खान थे, उस ऐड में महिमा चौधरी भी थी, जिसके बाद उन्हें घर-घर में प्रशंसा मिली।
परदेस फिल्म के लिए महिमा चौधरी ने 300 से भी लड़कियों के साथ ऑडिशन दिया था, जिसमें महिमा को चुना गया। परदेस फिल्म 90 के दशक की सबसे मशहूर एवं हिट फिल्म थी। इसके सारे गाने, कहानी एवं महिमा और शाहरुख की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद महिमा का बॉलीवुड करियर चल गया, उन्होंने कई सारी हिट बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। साथ ही साथ बड़े-बड़े ब्रांड का प्रमोशन भी करती रही।
लेकिन उसके बाद महिमा का कैरियर धीरे-धीरे खत्म होने लगा और वे बॉलीवुड से दूर हो गई। महिमा चौधरी की निजी जिंदगी की बात करें तो महिमा ने बॉबी मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन 2013 में वह दोनों अलग हो गए। महिमा को एक बेटी है भी है।
महिमा चौधरी ने अपने कैरियर में परदेस एवं धड़कन जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम भी किया है और आज भी उनके कई सारे फैंस हैं ।