Happy Birthday: राधिका आप्टे का आज है जन्मदिन, सेक्रेड गेम्स और मांझी जैसी हिट प्रोजेक्ट्स में कर चुकी हैं काम

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: डिजिटल प्लेटफॉर्म की क्वीन राधिका आप्टे आज अपना 36 वा जन्मदिन मना रही हैं। राधिका आप्टे ने छोटी सी उम्र में बॉलीवुड में काम करना शुरू किया था, राधिका आप्टे ने "वाह लाइफ हो तो ऐसी" जैसी फ़िल्में काम किया था। सन 2015 में राधिका को पहचान मिली, उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली। 2015 की फिल्म बदलापुर में काम किया और उनके किरदार की काफी तारीफ की।
बॉलीवुड में राधिका आप्टे ने अक्षय कुमार के साथ काम किया। वहीं तमिल-तेलुगू सिनेमा में उन्होंने रजनीकांत के साथ भी काम किया है। राधिका आप्टे ने हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग जगह बनाई है और उन्हें डिजिटल सिनेमा की क्वीन कहा जाता है। राधिका आप्टे ने डिजिटल प्लेटफार्म में सेक्रेड गेम्स, लस्ट स्टोरीज, रात अकेली है जैसी हिट वेब सीरीज में काम किया है।
International Awards: राधिका आप्टे को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लास एंजलिस और ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल अवार्ड से नवाजा जा चुका है।
तारीफों के साथ-साथ राधिका आप्टे कई सारी कॉन्ट्रोवर्सी में भी रह चुकी हैं। "पर्चेड" फिल्म में न्यूड सीन देने के बाद उनके फोटो वायरल हो गई थी. जिस पर उनकी जमकर निंदा हुई. लेकिन अगर अभिनय और अदाकारी की बात करें, तो राधिका आप्टे ने बहुत ही अच्छा काम किया है।