Happy Birthday: खूबसूरती के कारण मिलती थी Saira Banu को कई सारी फिल्में, Dilip Kumar के जाने बाद हो गयी बिल्कुल अकेली

सायरा बानो ने फ़िल्म Junglee से अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत की थी।
 
image source : Filmfare
सायरा बानो आज 77 वर्ष की हो गयी है।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और बला की खूबसूरत सायरा बानो का आज जन्मदिन है। 23 अगस्त 1944 को मसूरी उत्तराखंड में सायरा बानो का जन्म हुआ था और आज वह अपने जीवन के 77वे वर्ष में प्रवेश कर रही हैं। सायरा बानो ने फिल्म जंगली के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। अपने हुस्न और अदाकारी से हर किसी को दीवाना बनाने वाली सायरा बानो आज जीवन में खुद अकेले पड़ गए हैं।

सायरा बानो और दिलीप कुमार की शादी 11 अक्टूबर 1966 में हुई थी जब इनकी शादी हुई तो सारा महज 22 साल की थी और दिलीप कुमार 44 वर्ष के थे। दिलीप कुमार जब बीमार पड़े तो सायरा बानो उनका ख्याल रखती थी, लेकिन इसी साल दिलीप कुमार दुनिया को अलविदा कह दिया और 98 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया।

दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी को प्रेम और भरोसे का प्रतीक माना जाता है।

बताया जाता है कि दिलीप कुमार करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे, मगर अब उनके जाने के बाद सायरा बानो कोई इन करोड़ों की संपत्ति को संभालना पड़ेगा। सेलिब्रिटी नेट वर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप कुमार के पास लगभग 600 करोड़ की संपत्ति है। बताया जाता है कि 1950 के दशक में दिलीप कुमार सबसे महंगे कलाकार थे। जो अपनी एक फिल्म की फीस 1 लाख तक लिया करते थे।

 फिल्म जगत से रिटायरमेंट लेने के बाद सायरा बानो ने अपना कई सारा वक्त सामाजिक सेवाओं में भी लगाया।