Birthday Special: बेहद खास है Shriya Saran और Andrei Koscheev की जोड़ी


श्रिया सरन ने तमिल, तेलुगू, हिंदी और कई सारे भाषाओं की हिट फिल्मों में काम कर चुकी है और आज अपना जन्मदिन मना रही है।

 
image source: Shriya Saran Instagram
Shriya Saran with her husband Andrei Koscheev.

मुंबई, डिजीटल डेस्क: Shriya Saran और Andrei Koscheev उनके पति की पहली मुलाकात मालदीव में हुई थी। जहां कुछ महीने तक वे दोस्त रहे और उसके बाद इनकी है दोस्ती प्यार में तब्दील हो गयी। यह दोनों एक दूसरे से काफी प्रेम करते हैं और हमेशा अपने प्यार भरी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं।

श्रिया सरन साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेत्री हैं और उन्होंने बार्सिलोना स्थित टेनिस खिलाड़ी और उद्यमी आंद्रेई कोसचीव से विवाह किया। इनकी इस जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं और जब भी श्रिया अपने पति के साथ फोटो लगाती है, उस पर अच्छे-अच्छे रिएक्शन भी देते हैं।