Happy Birthday: डेब्यू फ़िल्म "Dhoom" और "Hungama" से दमदार एंट्री, फिर गायब सी हो गई Rimi Sen
रिमी सेन ने हंगामा जैसी कॉमेडी फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिर उन्होंने यशराज फिल्म्स की बड़ी फिल्म धूम से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई।

मुंबई, डिजिटल डेस्क: Rimi Sen का जन्म कोलकाता में हुआ था और आज अपना 40 वा जन्मदिन मना रही हैं। Rimi Sen के पिता राजा सेन, कई सारी हित बंगाली फिल्म बना चुके हैं।
रिमी सेन ने प्रियदर्शन की फिल्म हंगामा जो एक कल्ट कॉमेडी मूवी है, उससे अपना डेब्यू किया था। यह फिल्म आज भी सुप्रसिद्ध है और लोग इसे देखकर खूब हंसते हैं। रिमी ने फिर बड़े बैनर की फिल्म, धूम जो एक बाइक चोरी गैंग ग्रुप की कहानी रहती है उसमें काम किया था।
कॉमेडी फिल्म्स में रिमी सेन डायरेक्टर की पहली पसंद हुआ करती थी। गोलमाल जैसी हिट फिल्म में रीमि ने में निराली का किरदार निभाया था, जिससे पीछे अजय देवगन, अरशद वारसी, शर्मन जोशी और तुषार कपूर पड़े रहते हैं। उसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार के साथ थैंक्यू फिल्म में काम किया था। रिमी सेन की आखिरी फिल्म शागिर्द थी, वह भी बतौर अभिनेत्री।
रिमी सेन ने "क्यों की" जैसी हिट फिल्में सलमान खान के साथ भी काम किया था।
बुधिया : बोर्न टू रन, फिल्म को रीमि ने प्रोड्यूस किया था, जो एक Critically Acclaimed फिल्म थी।
2016 के बाद से रिमी सेन एक्टिव नहीं है, उन्होंने रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया था, लेकिन उस शो को जीतने में वह असफल रही थी।
खबरों के मुताबिक रीमी, बॉलीवुड से दूर साधारण जिंदगी जी रही है।