Happy Birthday Sunny Deol : फिल्मो से राजनीति तक का सफर, आने वाली फिल्मे

Sunny Deol ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म बेताब से की थी जिसके लिए उन्हें Filmfare Award के लिए नॉमिनेट किया गया था।
 
/ 1

वैसे यह बात हम सब जानते हैं कि अमिताभ बच्चन कोई एंग्री यंग मैन कहा जाता है लेकिन 90 के दशक के बाद सनी देवल को Angry Man Bollywood कहा जाने लगा, क्योंकि उनकी सब फिल्मों में दमदार एक्टिंग एवं जबरदस्त एक्शन देखकर लोग उनके दीवानी हो गई.

/ 1

SUNNY DEOL ने अपने भाई एवं पिता Bobby Deol और Dharmendra के साथ भी कई सारी फिल्मों में काम किया है. और ज्यादातर यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है.

/ 1

बहुत से लोगों को यह बात पता होगी कि Sunny Deol ने कई सारी फिल्मों को भी डायरेक्ट किया है। इसमें Ghayal 2 और अपने पुत्र Karan Deol को लेकर उन्होंने Pal Pal Dil Ke Paas को डायरेक्ट किया था।

/ 1

Sunny Deol ने 2019 में Bhartiya Janta Party की सदस्यता ली एवं फिलहाल गुरदासपुर से सांसद हैं।

/ 1

Sunny Deol, R.Balki की Thriller फ़िल्म, एवं Anil Sharma की फ़िल्म Gadar 2 और Apne 2 में नज़र आएंगे

From around the web