Happy Birthday: टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे हॉट अदाकारा है Surbhi Chandna, फोटोस देखकर फैंस हो जाते हैं दीवाने

आज अपना जन्मदिन मना रही हैं सुरभि चंदना।
मुंबई, डिजिटल डेस्क: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा Surbhi Chandna सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जहां आज वह अपना जन्मदिन मना रही हैं। Surbhi Chandna का जन्म 11 सितंबर 1989 को हुआ था, सुरभि ने पहली बार टेलीविजन पर काम तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे हिट शो में किया था। फिर उसके बाद उन्होंने स्टार प्लस के हिट शो इश्कबाज और संजीवनी जैसे हिट शो में काम किया, जिससे उन्हें सफलता मिली।
सुरभि को सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स फॉलो करते हैं, सुरभि चंद्रा के आज इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलीयन फॉलोअर्स हैं।
इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट अदाकारी एवं ग्लैमरस अंदाज में सबका दिल जीत लेती है सुरभि चंद्रा। सुरभि ने नागिन जैसे हीट टीवी शो की सीरीज में बानी के रोल का किरदार निभाया, जिससे फैंस उनके दीवाने हो गए।
यही नहीं सुरभि ने 2014 में बॉबी जासूस जैसी फिल्म में आमिना खान का किरदार निभाया था, इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन भी थी।
सुरभि आज टेलीविजन इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा है। सुरभि ने अपने कैरियर में आठ टॉप सीरियल में काम किया है और आज वह पर एपिसोड लाखों रुपए लेती है।