Happy Birthday: मशहूर स्टैंड-उप कॉमेडियन Zakir Khan को जन्मदिन मुबारक, सिंगल लड़को के हैं काफी प्रिय

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: Youtuber जाकिर खान का जन्म इंदौर में हुआ था, लेकिन वह एक राजस्थानी मुस्लिम परिवार से आते हैं। बड़े होने के बाद उन्होंने अपने जीवन में का काफी समय दिल्ली में नौकरी करते हुए बिताया। जाकिर खान बताते हैं कि उनके पिता ने उनके कॉमेडी करियर को आगे बढ़ाने हेतु खूब प्रोत्साहित किया।
जाकिर खान के पास सितार में डिप्लोमा है। पर अपने सपनों की खातिर उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी और स्टैंड अप कॉमेडियन बनने की राह पर निकल पड़े।
2012 में कॉमेडी सेंट्रल नाम के स्टैंड अप कॉमेडी शो को उन्होंने जीता उसके बाद अपनी राह पर आगे बढ़ते गए।
जाकिर खान यूट्यूब पर अपने अपलोड किए हुए वीडियो की वजह से फेमस हो गए। अपने वीडियो में वह सिंगल लड़के और उनकी व्यथा को व्यंग के ज़रिए बहुत बखूबी व्यक्त करते हैं। जिसकी वजह से दर्शकों को उनका यह एक्ट बहुत पसंद आया था। उसके बाद जाकिर खान ने अमेजॉन प्राइम के लिए हक से सिंगल और कक्षा ग्यारहवीं जैसे स्टैंड अप स्पेशल किए जिसको खूब प्रशंसा मिली।
स्टैंड अप कॉमेडी के साथ-साथ जाकिर खान ने एक्टिंग में भी अपना पैर जमाया, वह "चाचा विधायक है हमारे" वेब सीरीज में नजर आए, जिसको उन्होंने स्वयं लिखा था।