कभी दोनों वक्त मैगी खाकर दिन गुजारते थे Hardik Pandya, आज टीम इंडिया के महत्वपूर्ण ऑलराउंडर खिलाड़ी
हार्दिक पंड्या भारत के मशहूर ऑलराउंडर बल्लेबाज है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनको काफी मेहनत करनी पड़ी थी।

करोड़ों की संपत्ति एवं लग्जरी वाली लाइफ जीते हैं हार्दिक पांड्या।
मुंबई, डिजिटल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर Hardik Pandya का आज जन्मदिन है एवं उन्हें आने वाले विश्वकप के लिए भी सेलेक्ट किया गया है। हार्दिक भारत के ताबड़तोड़ बल्लेबाज है एवं उन्हें फिनिशर की भूमिका दी गई है।
हार्दिक पंड्या का बचपन काफी संघर्ष भरा रहा था। जब वे 5 साल के थे, तो उनके पिता को नौकरी से निकाल दिया गया था। जिसकी वजह से उन्हें और उनके भाई Krunal Pandya को बहुत दिक्कतें झेलनी पड़ी थी। हार्दिक बताते हैं कि जब वो 17 साल के थे तो उनके पास खुद का एक क्रिकेट किट भी नहीं था। दोनों भाई बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन से क्रिकेट किट लेकर काम चलाते थे और किरण मोरे की अकैडमी में सीखने जाते थे।
हार्दिक ने बताया था कि जब अंडर-19 टीम में थे तो पैसे न होने का कारण व केवल मैगी खा कर काम चलाते थे, क्योंकि उस वक्त उनका परिवार दो वक्त का खाना भी इंतजाम नहीं कर पाता था।
आईपीएल ने हार्दिक पांड्या एवं कुल क्रुणाल पांड्या की किस्मत पलट कर रख दी। आईपीएल में बढ़िया परफॉर्म करने के बाद दोनों को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया, जिसके बाद वह दोनों ही भारतीय क्रिकेट टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए।
संघर्ष के साथ-साथ हार्दिक पांड्या आज बहुत ही लग्जरी वाली जिंदगी जीते हैं। करोड़ों की संपत्ति एवं महंगी-महंगी गाड़ियों के साथ, हार्दिक के पास महंगी महंगी घड़ी भी है जिसे उनका बहुत शौक है। हार्दिक पंड्या का नाम कई सारी बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया। लेकिन पिछले साल कोरोनावायरस महामारी के दौरान उन्होंने Natasa से शादी कर ली, जिससे उन्हें एक बेटा भी है जिसका नाम Agastya है।