Mirzapur की डिंपी के किरदार में पब्लिक को खूब पसँद आई थी Hashita Gaur, कुछ ऐसा रहा अभी तक का फिल्मी सफ़र
मिर्जापुर सीरीज में डिंपी पंडित का किरदार निभाने वाली हृषिता गौर, वेब सीरीज के जोन में काफी मशहूर है एवं प्रशंसकों द्वारा काफी पसंद की जाती हैं।

मुंबई, डिजिटल डेस्क: Harshita Gaur का जन्म दिल्ली में हुआ था और दिल्ली की एमिटी यूनिवर्सिटी से ही उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई कंप्लीट की, पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने अभिनय में भी अपना हाथ आजमाया जिसमें पूर्ण सफलता मिली।
अभिनय के साथ-साथ Harshita Gaur ने कत्थक में भी ट्रेनिंग ली है। हर्षिता गौर ने युवाओं का सुप्रसिद्ध शो "साड्डा हक" में काम किया जो एक समय युवाओं का पसंदीदा शो हुआ करता था।
हर्षिता को Mirzapur और Sacred Games जैसी वेब सीरीज में काम करने के बाद काफी प्रशंसा मिली, खासकर मिर्जापुर वेब सीरीज में उन्होंने Guddu Pandit (Ali Fazal) की बहन Dimpy Pandit का किरदार निभाया था, जिसे Munna Bhaiya ( Divyendu) पहले सीजन में खूब परेशान करते हैं। इस वेब सीरीज में सभी कलाकारों की जमकर तारीफ हुई थी, दूसरे सीजन के बाद अब यह सीरीज अपने तीसरे सीजन को बनाने की तैयारी में है।
इसके साथ ही साथ हर्षिता ने कई सारे म्यूजिक वीडियोस में भी काम किया है और यूथ रिलेटेड वेब सीरीज में भी अपनी बढ़िया परफॉर्मेंस दी है।