Helmet Trailer Out: आज भी समाज में कंडोम की चर्चा करने से हिचकिचाते है लोग, उसी पर आधारित है Helmet फिल्म

हेलमेट एक Satire Comedy फ़िल्म है, जो यह दिखती है कि, आज भी लोग समाज में कंडोम शब्द का ज़िक्र करने से हिचकिचते है।
 
image source : instagram

फ़िल्म में Aparshakti Khurrana और Pranutan Bahl लीड रोल में है।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क : सोनी पिक्चर्स ने अपनी अगली फिल्म हेलमेट का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह फिल्म समाज की मानसिक सोच को दर्शाती है कि आज भी लोग समाज में कंडोम शब्द का जिक्र करने से हिचकी जाते हैं। इसी सब्जेक्ट पर आधारित है फ़िल्म हेलमेट ।

इस फिल्म से Aparshakti Khurrana अपना सोलो कैरियर, बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं। वही उनके साथ Pranutan Bahl भी नजर आएंगी। फिल्म में अपारशक्ति खुराना के साथ-साथ अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे जिन्होंने पाताल लोक जैसी web series में विलेन का किरदार बखूबी निभाया था।

हम सब ने आयुष्मान खुराना की हर फिल्मों में देखा है कि वह एक सामाजिक मुद्दे को उठाते हैं और उससे कॉमेडी के जरिए समझाकर एक अच्छा संदेश भी देते है। अपारशक्ति खुराना अपने भाई आयुष्मान खुराना के पद चिन्हों पर चल रहे हैं और वह भी अपनी इस फिल्म से एक सामाजिक मुद्दों को उठा रहे हैं।

हेलमेट में दिखाया जाता है कि पैसों की तंगी की वजह से अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और आशीष वर्मा तीनों एक मोबाइल ट्रक लूटने का प्रयास करते हैं। जब वह उस ट्रक को लूट लेते हैं तो उन्हें पता चलता है कि वह ट्रक मोबाइल से भरा हुआ नहीं है बल्कि कंडोम से भरा हुआ है।

वह तीनों देखते हैं कि समाज में आज भी लोग कंडोम खरीदने या उसका जिक्र करने से हिचकिचा रहे हैं। अपनी आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए यह तीनों शहर में निकल पड़ते हैं कंडोम बेचने। और इसी बीच उनकी जिंदगी में क्या धमाल होती है यही इस फिल्म में दिखाया जाएगा।

इस फिल्म को डीनो मोरिया और सोनी पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म 3 सितंबर को ZEE5 पर स्ट्रीम करेगी।