Hina Khan: अभिनेत्री हिना खान ने भी Join किया Moj App
Hina Khan ने भी Join किया Moj App, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रोमोट करेंगी #Myfreedommatters कैम्पेन
Sat, 14 Aug 2021

हिना खान ने ज्वाइन किया है Moj App, Twitter पर लोगों की आई ज़बरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है.
मुंबई, डिजिटल डेस्क : Hina Khan भारत का 75 वां स्वतंत्रता दिवस Moj App के ज़रिए मनाएंगी, साथ ही साथ वह एक अभियान भी चलाएंगी जिसमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर जोर दिया जाएगा। भारत का संविधान हर एक नागरिक को बिना किसी डर के अपना जीवन व्यतीत करने की प्राथमिकता देता है इसी बात को लेकर हिना खान एक कैंपेन चलाएंगी.
Boss lady @eyehinakhan is the epitome of living life on her own terms! Who better than her to remind all of us to celebrate ourselves every single day! #HinaKhanOnMoj
— moj (@mojappofficial) August 14, 2021
This Independence Day, let's celebrate our freedom because #MyFreedomMatters ! pic.twitter.com/moMSvG4AVf
Hina Khan ने कहा कि, स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता का जश्न मनाने के बारे में है और हमें इंटरनेट पर इस स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए जिम्मेदार होने की आवश्यकता है। मैंने हमेशा सोशल मीडिया पर अपने सच्चे स्वभाव को व्यक्त करने में विश्वास किया है इसलिए मेरा #myfreedommatters के साथ अपना एक गहरा संबंध है, ऐसा महसूस करती हूं। Moj App एक गंभीर विषय को संबोधित कर रहा है, इसलिए मैं सभी से विनती करती हूं कि आप सब इस विषय पर मेरे साथ, Moj App पर जुड़े और इस गंभीर विषय के लिए मेरे साथ जुड़े ताकि हमारी इंटरनेट कम्युनिटी और सेफ हो।
हिना खान के पहले भी कई सारे सेलिब्रिटीज ने Moj App ज्वाइन किया है।