पिता राकेश रोशन के जन्मदिन पर रितिक रोशन ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहाँ "बड़ा होकर आपके जैसा बनना चाहता हूँ पापा"

राकेश रोशन ने लोनावला में अपना 72वां जन्मदिन परिवार के संग मनाया।
 
image source : Hrithik Roshan Instagram


रितिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल पोस्ट।

मुंबई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड के हिट डायरेक्टर एवं भूतपूर्व एक्टर राकेश रोशन ने सोमवार को अपना 72 वां जन्मदिन मनाया। राकेश रोशन बीते वर्ष कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित थे और अब उससे रिकवर होकर बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। इसीलिए राकेश रोशन और उनके परिवार के लिए यह जन्मदिन काफी खास एवं महत्वपूर्ण था।

रितिक रोशन अपने पिता से बड़ा ही प्रेम करते हैं. रितिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता से एक तस्वीर लगाई जिसमें उन्होंने लिखा

" मेरे पिता की सबसे अच्छी बात यह है कि, वह मुझे वह चीज करने को बोलते हैं। जो मुझे लगता है, मैं नहीं कर सकता। आपको आपका 72 वा जन्मदिन मुबारक हो पापा। मैं जब बड़ा होऊँगा तो मैं आपके जैसा बनना चाहता हूं"

राकेश रोशन ने अपना 72 वा जन्मदिन लोनावला में मनाया। इस खास अवसर पर राकेश रोशन की पत्नी, सुजैन खान, रितिक रोशन के दोनों बेटे और ऋतिक रोशन सब लोग मौजूद थे। सब ने बड़े ही खुशी और उत्साह के साथ राकेश रोशन का जन्मदिन मनाया।

राकेश रोशन बीमारी से उभर चुके हैं और जल्द ही वह रितिक रोशन को लेकर किरिश4 फिल्म पर काम करेंगे।