Income Tax विभाग ने कहा, Sonu Sood 20 करोड़ से भी ज्यादा टैक्स की चोरी में है शामिल

मुंबई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के घर पर पिछले दिनों इनकम टैक्स की छापेमारी हुई, जिसमें उनके तीन से छह घरों के बीच का सर्वे हुआ। सर्वे के 3 दिन बाद अब यह खबर आ रही है कि सोनू सूद 20 करोड़ से भी ज्यादा की टैक्स चोरी में शामिल पाए गए हैं। छापे के बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बताया कि बॉलीवुड एक्टर और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान टैक्स चोरी से जुड़े सबूत हमारे हाथ लगे हैं।
कर बोर्ड ने बताया कि मुंबई, कानपुर, लखनऊ, जयपुर, गुरुग्राम और दिल्ली समेत कुल 28 जगहों पर लगातार तीन दिनों तक छापेमारी का अभियान चलाया गया था। उन्होंने कहा कि वह फर्जी और अनसिक्योर्ड लोन के रूप में बेहिसाब पैसा जमा कर रहे थे। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ लगाए गए आरोपों के मुताबिक, करोना महामारी से प्रभावित लोगों की मदद करने हेतु सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन चला रहे थे, जिसमें पिछले साल जुलाई में कोविड-19 लहर के दौरान लगभग 18 करोड से भी ज्यादा का डोनेशन जुटाया गया था। लेकिन इस साल अप्रैल तक उसमें से लगभग 2 करोड रुपए राहत कार्यों पर खर्च किए गए हैं और बाकी बचे 17 करोड़ non-profit बैंक में बिना किसी इस्तेमाल के रखे गए हैं।
बता दें कि, सोनू सूद और उनके साथियों द्वारा बड़ी संख्या में लोगों की मदद की गई थी। लोगों की अच्छी खासी प्रशंसा हासिल करने के बाद वह पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करने पहुंचे थे। इसके अलावा वह दिल्ली सरकार के कार्यक्रम के ब्रांड अम्बेसडर भी बनाए गए थे। इसके बाद सोनू सूद के खिलाफ कोई कार्यवाही पर राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी जारी है। सोनू सूद के घर पर की गई छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी और शिवसेना के नेताओं ने सरकार की जमकर निंदा की।