न्यूयॉर्क के Apple Store में नहीं मिली भारत की घडी , भड़क गए Anupam Kher, ट्विटर पर फूटा गुस्सा

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर हाल ही में न्यूयॉर्क की एक एप्पल स्टोर में गए। जहां भारत की एक भी घडी नहीं देख पाने पर, उन्हें गुस्सा आया और उन्होंने नाराजगी जाहिर की।

 
image source  : INSTAGRAM

फिल्म की शूटिंग के लिए न्यूयॉर्क गए है अनुपम खेर।


मुंबई, डिजिटल डेस्क: वेटरन बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और काफी एक्टिव रहते हैं और देश में चल रहे मौजूदा हालात पर अपनी टिप्पणी करते रहते हैं। वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखना पसंद करते हैं और अपने विचार रखने से पीछे नहीं हटते। इसके कारण कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।

इस बार उनका गुस्सा Apple कंपनी पर फूटा जिसपर उन्होंने ट्वीट करके अपना गुस्सा व्यक्त किया। दरअसल, Anupam Kher मंगलवार को न्यूयॉर्क के एक एप्पल स्टोर में गए थे। जहां उन्होंने इंटरनेशनल ओलंपिक्स के अलग-अलग देशों के झंडे वाली घड़ियां रखी थी। अनुपम खेर ने जब देखा कि वहां भारत की घड़ी नहीं है, तो उसकी वजह से उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने एप्पल कंपनी को टैग करते हुए ट्वीट किया।

अनुपम खेर ने ट्वीट करके लिखा है कि, डियर एप्पल. आज न्यूयॉर्क के पांचवी एवेन्यू स्टोर पर गया. शानदार. वहां पर इंटरनेशनल ओलंपिक में अलग-अलग देशों के झंडे वाली घड़ियां थी. लेकिन उसमें भारत की घड़ी नहीं थी. जिसकी वजह से निराशा हुई. मैं इस बात से आश्चर्य हूं. आखिर क्यों? माना जाता है कि, भारत एप्पल उत्पादकों को सबसे बड़ा उपभोक्ता है. फिर भी?

अनुपम खेर ने जो वीडियो शेयर किया था. उसमें कनाडा, फ्रांस जमाईका जैसे देशों की घड़ियां थी. लेकिन भारत की कोई घडी नहीं थी।