Irshad Kamil: अपनी लेखिकी और कविताओं में सूफिज्म का स्टाइल लेकर आई थे, इरशाद कामिल

आशिकी 2, लव आज कल, रॉकस्टार, जैसी फिल्मों के गाने लिखे इरशाद कामिल ने।
 
image source : Indian Express
तीन बार जीत चुके हैं फिल्म फेयर अवार्ड।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड के महान लेखक प्रसाद कामिल का आज 50 वा जन्मदिन है। इरशाद कामिल का जन्म मिला कोटला पंजाब में हुआ था। इरशाद पंजाबी मुस्लिम फैमिली से तालुख करते हैं और उन्होंने जनरलिज्म की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी से की।

 इरशाद को कविताएं लिखना का बहुत ही शौक था और अपने इस शौक को उन्होंने अपने प्रोफेशन में बदला। इरशाद ने "चमेली" फिल्म के सारे गीतों को लिखा। जिससे उन्हें काफी प्रशंसा मिली और बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाने में कामयाब रहे।

उसके बाद अरशद कामिल ने "जब वी मेट" "लव आज कल" "वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई" "अंजाना-अंजानी" "रॉकस्टार" "आशिकी 2" "रांझणा" "सुल्तान" "जब हैरी मेट सेजल" "भारत" जैसी कई हिट फिल्मों के गीत लिखे।

इरशाद कामिल को उनके गीतों के लिए कई सारे अवार्ड से नवाजा जा चुका है. रॉकस्टार और लव आज कल जैसी फिल्मों के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका है।
 यही नहीं है दुबई के कैफी आज़मी अवार्ड उर्दू के लिए उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।