मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलिन फ़र्नान्डिस से हुई पाँच घंटे तक पूछताछ

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड पर इन दिनों एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट और नारकोटिक्स ब्यूरो की नजर कई दिन से पड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिन पहले ही नारकोटिक्स ब्यूरो ने अरमान कोहली को 1 सितंबर तक जुडिशल कस्टडी में रखा है।
वहीं अब यह खबर आ रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के चक्कर में, 5 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई। दरअसल ठगी के मामला को लेकर जैकलिन फर्नांडिस ने भी शिकायत सुकेश चंद्रशेकर के खिलाफ 200 करोड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके मामले को लेकर उसे 5 घंटे तक पूछताछ की।
अभी कुछ दिन पहले यामी गौतम से भी इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने कई घंटों तक पूछताछ के लिए।
दरअसल ये पूरा मामला है सुरेश चंद्र शेखर को लेकर है जिन्होंने 200 करोड रुपए की ठगी की है। जिस मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम की फिल्म भूत पुलिस 17 सितंबर को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।