Controversy: बॉलीवुड डायरेक्टर कबीर खान ने मुगलों को बताया "असली राष्ट्र निर्माता"

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: कबीर खान ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत काबुल एक्सप्रेस नाम की फिल्म से की थी। जो हाल ही में खूब चर्चा में रही क्योंकि यह फिल्म अफगानिस्तान में शूट हुई थी। इसके बारे में कबीर खान ने उनसे अपना अनुभव शेयर किया था।
उसके बाद कबीर खान एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट किया। इसके बाद वह बॉलीवुड के सुपरहिट डायरेक्टर्स में से एक बन गए।
हाल ही में कबीर खान ने अपने इंटरव्यू में कहा मुग़ल इस देश के असली राष्ट्र निर्माता है। फिल्मों में जिस तरह से मुगलों को हत्यारा दिखाया जाता है, उसपर उन्होंने अपनी नाराजगी जताई। कबीर ने कहा कि, उन्हें यह बात बहुत परेशान करती है। यह दुर्भाग्य है कि सिर्फ इसे एक लोकप्रिय धारणा के कारण दिखाया जाता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिल्मकार पहले खूब रिसर्च करते हैं, फिर उसके बाद अपने दृष्टिकोण अनुसार प्रोजेक्ट पर काम करते हैं।
Twitter पर जमकर ट्रोल हो रहे है कबीर खान:
Kabir Khan is right. Mughals were nation builders. They built never ending war with humanity. pic.twitter.com/dCoAGXZZyn
— Ajay Sehrawat (@IamAjaySehrawat) August 26, 2021
कबीर ने कहा कि, यदि आप फिल्मों में मुगल को गलत दिखाना भी चाहते हैं। तो प्लीज पहले इसकी रिसर्च कीजिए और कोई पुख्ता आधार हो तभी ऐसा दिखाइए।
कबीर खान ने कहा कि ऐसी फिल्में जिसमें मुगलों के चित्रण पर गलत तरह से दिखाया जाए, तो मैं उस चीज का सम्मान नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि, हमारे भारत के इतिहास में अलग-अलग मौकों पर मुगलों और दूसरे मुस्लिम शासकों को गलत तरीके से दिखाना, उन्हें पूर्वाग्रहों से भरे रूढ़ियों में फिट करने की कोशिश करना, दुखद है। इसीलिए वह ऐसी फिल्मों का सम्मान नहीं कर सकते।