Thalaivii: रिलीज होते ही Kangana Ranaut की फिल्म का धमाल, कमाए करोड़ो रुपए, तो कुछ लोग लगा रहे हैं आरोप, जानिए पूरी वजह

मुंबई, डिजिटल डेस्क: लॉकडौन लगने के बाद भी कंगना राणावत की फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। जाहिर सी बात है कि कई सारे प्रदेशों में सिनेमाघर बंद है, इसलिए यह फिल्म उस स्तर पर कमाई तो नहीं कर पाएगी। लेकिन आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे प्रदेश जगहों पर 700 800 सिनेमाघरों में यह फिल्म रिलीज हुई है और इसे खूब प्यार एवं प्रशंसा मिल रही है।
वही देखा जाए तो यह फिल्म रिलीज होते ही करोड़ों रुपए अपनी जेब में भर चुकी है। फिल्म के सैटेलाइट राइट्स एवं म्यूजिकल राइट्स दोनों मिलाकर 85 करोड़ से अधिक में बिके।
THALAIVII CONTROVERSY
फिल्म Thalaivii को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई,AIADMK पूर्व मंत्री जय कुमार का कहना है कि, जयललिता की बायोपिक में कुछ तत्व गलत तरीके से दिखाए गए हैं। जय कुमार ने कहा कि उन्होंने फिल्म को देखा है और फिल्म को बहुत अच्छी तरीके से बनाया गया है। लेकिन इसमें कुछ सीन जो पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और एमजी रामचंद्र के बीच दिखाया गया है, उनके तथ्य गलत है।
जयकुमार का कहना है कि एमजीआर ने कभी मुख्यमंत्री बनने की मांग नहीं की।
फिल्म में एक सीन दिखाया गया है जहां जयललिता राजीव गांधी एवं इंदिरा गांधी से एमजीआर को पता लगे बिना मीलने चली जाती हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ था इस सीन को गलत दिखाया गया। जयकुमार ने कहा कि अगर इस सीन को फिल्म से निकाल दिया जाए तो यह फिल्म काफी हिट होगी।