Simi Garewal के Thalaivii ट्वीट पर बोली Kangana Ranaut क्योंकि "मैं एक राष्ट्रवादी हूँ"

मुंबई, डिजिटल डेस्क: कंगना राणावत की फिल्म खिलाएगी की स्क्रीनिंग पर सिमी गारेवाल भी मुंबई में थी। उन्होंने कंगना राणावत की फिल्म देखी, जो जयललिता की जीवन पर आधारित थी। सिमी गरेवाल ने कथित तौर पर ट्विटर पर कंगना राणावत की फिल्म एवं उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ की, लेकिन कंगना राणावत जो कट्टरपंथी टिप्पणियां करती हैं, उसका वह समर्थन नहीं करती।
Altho I do not support #KanganaRanaut's radical comments..I do support her acting talent. In #Thailavii she gives it her heart & soul! Jaya-ji wanted Aishwarya to play her..my hunch is JJ wud hv approved of Kangana's portrayal👍. As for @thearvindswamy he is MGR reincarnate!!
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) September 10, 2021
यह ट्वीट कंगना राणावत के प्रशंसकों को अच्छा नहीं लगा। जिन्होंने सवाल किया कि, सिमी गरेवाल ने अन्य अभिनेता जैसे सलमान खान और संजय दत्त का कभी इस तरह से ट्वीट करके जिक्र नहीं करती । इतना सब हंगामा होने के बाद कंगना राणावत की भी नज़र इस ट्वीट पर गई और उन्होंने सिमी गरेवाल के ट्वीट को अपने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए कहा क्योंकि वह एक नेशनलिस्ट है।
आगे सिमी गारेवाल में कहा कि, वह कंगना की बहुत अच्छी दोस्त है। वह एक दूसरे को कभी क्षति नहीं पहुंचा सकते,उन्होंने साथ में कई बार डिनर और लंच भी किया है, लेकिन एक विचार ही है जो उनके कभी मिलते नहीं, वरना बाकी सब चीज ठीक है।
Thank you Bilal. I don't hate #KanganaRanaut at all!! We've been friends for years. She has never harmed me. We've dined at each other's homes. We've always shared good vibes. But not the same views.. https://t.co/9JNQBxIr86
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) September 11, 2021
Thalaivii के बाद कंगना राणावत की फिल्म तेजस और धाकड़ रिलीज होने वाली है।