Simi Garewal के Thalaivii ट्वीट पर बोली Kangana Ranaut क्योंकि "मैं एक राष्ट्रवादी हूँ"

सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट करके Kangana Ranaut की फिल्म एवं उनके परफॉर्मेंस की प्रशंसा की. लेकिन उनके कट्टरवादी टिप्पणियों का वह समर्थन नहीं करती, इस पर कंगना राणावत ने अपनी चुप्पी तोड़ी।
 
image source : Tribunal India

मुंबई, डिजिटल डेस्क: कंगना राणावत की फिल्म खिलाएगी की स्क्रीनिंग पर सिमी गारेवाल भी मुंबई में थी। उन्होंने कंगना राणावत की फिल्म देखी, जो जयललिता की जीवन पर आधारित थी। सिमी गरेवाल ने कथित तौर पर ट्विटर पर कंगना राणावत की फिल्म एवं उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ की, लेकिन कंगना राणावत जो कट्टरपंथी टिप्पणियां करती हैं, उसका वह समर्थन नहीं करती।

kr

आगे सिमी गारेवाल में कहा कि, वह कंगना की बहुत अच्छी दोस्त है। वह एक दूसरे को कभी क्षति नहीं पहुंचा सकते,उन्होंने साथ में कई बार डिनर और लंच भी किया है, लेकिन एक विचार ही है जो उनके कभी मिलते नहीं, वरना बाकी सब चीज ठीक है।


Thalaivii के बाद कंगना राणावत की फिल्म तेजस और धाकड़ रिलीज होने वाली है।