Alia Bhatt पर भड़की Kangana Ranaut, बोली आपका AD Anti-Hindu है, पढ़िए पूरी ख़बर
कंगना राणावत एक बार फिर चर्चा में है, इस बार उन्होंने आलिया भट्ट को अपना निशाना बनाया।

मुंबई, डिजिटल डेस्क: अभिनेत्री कंगना ने हाल ही में जयललिता की बायोपिक में देखा गया था उन्हें मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलिया भट्ट के नए गैलरी के प्रचार पर उन्हें जमकर लताड़ा।
आपने भी इस प्रचार को देखा होगा जिसमें आलिया भट्ट एक दुल्हन का किरदार निभा रही हैं और पराया धन और कन्यादान के विषय को उठा रही है। आलिया भट्ट इस वीडियो में कहती हैं कन्यादान नहीं कन्या मान।
कंगना राणावत ने इंस्टाग्राम पर एक लॉन्ग पोस्ट शेयर करते हुए कन्यादान के इतिहास और उसके महत्व के बारे में बताया। साथ ही साथ भारतीय परंपरा में कन्यादान का क्या महत्व है, उसके बारे में भी खुलकर अपने विचार रखे। इस प्रचार में उन्होंने इस ज्वेलरी के ब्रांड को एंटी हिंदू प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए बैन करने की अपील भी की।
कंगना राणावत में लिखा है कि मेरी हाथ जोड़कर सभी ब्रांड से विनती है कि धर्म जाति को इस तरह से इस्तेमाल मत करिए। कृपया हिंदू धर्म को गलत तरीके से दिखाना बंद करिए और इस तरह से मत दिखाइए कि यह बड़ा ही खराब धर्म है।