Kangana Ranaut ने लगाई Maharashtra Government से सिनेमा घर खोलने की गुहार, फ़िल्म Thalaivii हो रही है रिलीज

Kangana Ranaut ने महाराष्ट्र की सरकार से सिनेमा घर वापस खोलने की अपील की है।
 
kangana ranaut thalaivi

फ़िल्म Thalaivii में जयललिता का किरदार निभा रही है Kangana Ranaut


मुंबई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड की क्वीन Kangana Ranaut का Maharashtra Government पर फूटा गुस्सा, थिएटर न खोलने पर कंगना राणावत ने इंस्टाग्राम पर महाराष्ट्र सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई। उनका का यह कहना है कि, महाराष्ट्र में रेस्टोरेंट, होटल, आफिस, लोकल ट्रेन सब खुल चुके हैं, लेकिन मुंबई के सिनेमाघर कोरोनावायरस के कारण बंद क्यों है? क्या सिर्फ थिएटर खुलने से ही कोरोनावायरस फैलेगा?), बाकी सब चीजों से नहीं?

यह लिखने के बाद कंगना ने ताली बजाने वाली इमोजी भी लगाई। कंगना राणावत ने फिर स्टोरी में लिखा कि, महाराष्ट्र में कोरोना केस अब कम हो रहे हैं। जिससे वह महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध करना चाहती हैं कि मरते हुए फिल्म इंडस्ट्री और थिएटर बिजनेस को महाराष्ट्र वापिस बचा ले और इसका सिर्फ एक ही उपाय है जब वह थिएटर वापस खोलेंगे।


कंगना राणावत की फिल्म Thalaivii 10 सितंबर को रिलीज होगी और 4 हफ्ते के बाद यह फिल्म ओटीटी नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज कर दी जाएगी। फिल्मो को ऑनलाइन रिलीज करना बाकी सब बॉलीवुड के लिए नुकसान पहुंचा रहा है क्योंकि थिएटर से कमाई और इंटरनेट की कमाई दोनों में जमीन आसमान का फर्क है।

कंगना की फिल्म Thalaivii तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और अभिनेत्री जयललिता की जिंदगी पर आधारित है। यह फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज होगी हिंदी, तमिल और तेलुगू।