Kaanta Laga: ढीला कम्पोजीशन, फीके लिरिक्स, कुछ ऐसा रहा Neha Kakkar और Yo Yo Honey Singh का नया गाना

नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और यो यो हनी सिंह का नया गाना "कांटा लगा" अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा फीका पड़ गया यह गाना

 
kaanta laga neha kakkar

गाने में है टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़ और यो यो हनी सिंह

मुंबई, डिजिटल डेस्क: टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़ और यो यो हनी सिंह का नया गाना "कांटा लगा" अब रिलीज हो चुका है। इस गाने से लोगों को कई सारी उम्मीदें थी लेकिन लगता है यह गाना अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। बोल ढीले पड़ रहे हैं और यह गाना टोनी कक्कड़ के बाकी सब गानों की तरह ही लग रहा है। इस गाने में कुछ नया देखने को नहीं मिला।

गाना नेहा कक्कड़ से शुरू होता है जो बैगनी कलर का कपड़ा पहने हुए, सफेद बाल की विग लगाई हुई है, फिर एक लाल रंग की ड्रेस पहने हुए गाने में नजर आ रही है। जिसमें "कांटा लगा ऊई मां" इस लाइन को कई बार दोहराया गया है. वही टोनी कक्कड़ इसके बाद गाने में आते हैं।

अंत में यो यो हनी सिंह आते हैं, जो इस गाने में रेप कर रहे हैं। हनी सिंह का रैप भी इस गाने में ढीला पड़ गया है, कंपोजीशन के मुताबिक रेप हनी सिंह के लेवल का नहीं लग रहा है। यह गाना हनी सिंह के पिछले गानों के मुकाबले कुछ भी नहीं है।

इंटरनेट पर लोगों की बात करें तो इस गाने की जमकर निंदा हो रही है और लोग तरह-तरह के मीम बना रहे हैं।

फिलहाल गाने को रिलीज हुए लगभग 1 से 2 घंटे हो गए हैं और गाने पर 500k views आ चुके हैं।

अगर आपने देखा यह गाना, तो हमें बताइए आपको यह गाना कैसा लगा।