Kapil के शो पर पहुंची Kangana Ranaut, कपिल ने पूछा "इतने दिनों से कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं की" कंगना ने दिया मजेदार जवाब

कंगना राणावत अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंची।
 
image source ; Kapil Sharma & Sony Tv instagram
शो पर कपिल शर्मा ने पूछा कंगना से मजाकिया सवाल।


मुंबई, डिजिटल डेस्क: इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो पर कंगना अपने फिल्म Thalaivii को प्रमोट करने हेतु उनके शो पर आई। शो के इस हफ्ते आने वाले एपिसोड की एक झलक का एक मजेदार प्रोमो सबको दिखाया है। इस प्रोमो वीडियो में फिल्म स्टार Kangana Ranaut और Kapil Sharma मस्करी करते हुए नजर आ रहे हैं।

कपिल एक फायर एक्सटिंग्विशर लेकर आते हैं। जब कंगना पूछती है कि यह क्यों ले आए आप, तो कपिल कहते हैं कि आप जहां भी जाते हैं वहां आग लगा देती है। इसलिए चैनल ने कहा है इससे अपने पास रखो।

कपिल शर्मा एपिसोड में कंगना राणावत की खूब टांग खींचते हैं। कपिल ने इस दौरान अभिनेत्री कंगना राणावत से पूछा कि,
" कैसा लग रहा है बहुत दिनों से कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं हुई" जिस पर कंगना राणावत बुरी तरह से हंसने लगी।

दरअसल पिछले साल से लेकर अभी तक कंगना राणावत कोई ना कोई कॉन्ट्रोवर्सी में रही है। जिससे उन्हें कई सारी फिल्मों से निकाला भी जा चुका है और बॉलीवुड में अच्छे खासे उनके दुश्मन भी हो गए हैं। इसी बात पर तंज कसते हुए कपिल शर्मा ने कंगना राणावत से उनसे यह मजाकिया सवाल पूछा। कंगना राणावत की मानें तो बॉलीवुड में कोई अफसोस नहीं है।


वहीं अगर कंगना राणावत की बात की जाए तो Thalaivii फिल्म में कंगना रावत के किरदार की काफी तारीफ हो रही है कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि यह कंगना राणावत की अभी तक की सबसे सर्वश्रेष्ठ परफारमेंस है।